
32 साल पहले आई श्रीदेवी की इस सुपरहिट फिल्म का बनने जा रहा है रीमेक
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और अनिल कपूर की साल 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' ने हाल ही में 32 साल पूरे किए।
इस अवसर पर फिल्म के मेकर्स, अभिनेताओं फैन्स ने सोशल मीडिया पर कई पुरानी यादें ताजा कीं। वहीं, लंबे समय से इसके रीेमेक को लेकर भी खबरें जोरों पर थीं।
अब तक इसे लेकर सिर्फ कयासें लगाई जा रही थी। लेकिन अब इसे लेकर फिल्ममेकर बोनी कपूर ने पहली बार बात की है।
रिपोर्ट्स
बोनी ने किया कंफर्म, 'मिस्टर इंडिया' का बनने जा रहा है रीमेक
बोनी ने कंफर्म करते हुए कहा कि वह 'मिस्टर इंडिया' का रीमेक बनाने जा रहे हैं। बोनी ने इसकी तैयारियों को लेकर भी बात की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोनी ने कहा, 'मिस्टर इंडिया' का रीमेक बनने जा रहा है।
'मिस्टर इंडिया' के रीमेक के बारे में बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा, "पहले इस फिल्म का रिबूट बनेगा इसके बाद इसकी फ्रेंचाइजी की शुरुआत होगी। फिल्म को आज के हिसाब से बनाया जाएगा।"
जानकारी
जल्द फिल्म की टाइमलाइन होगी तय
बोनी ने आगे कहा, "हमारे दिमाग में फिल्म से जुड़ी बेसिक बातें हैं। हालांकि, हमने इसके टाइमलाइन को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं किया है। लेकिन ये भी जल्द हो कर लिया जाएगा।"
बयान
फिल्म को याद करते हुए बोनी ने कहा ये
बातचीत के दौरान 'मिस्टर इंडिया' को याद करते हुए बोनी ने कहा, "फिल्म के लिए हमने वर्सोवा बीच पर एक बड़ा सेट तैयार किया था। फिल्म के कॉस्ट्यूम देखकर मैं काफी खुश हुआ था। मैंने इसके लिए स्टाइलिस्ट को अडवांस पेमेंट भी कर दी थी। इसके लिए हम अमरीश पुरी का मौगेम्बो का किरदार आयकॉनिक था। उन्होंने इसमें जान डाल दी थी।"
आगे बोनी ने कहा, "श्रीदेवी, फिल्म के बाद लोगों का अपने प्रति नजरिया बदलने में कामयाब हुईं थी।"
खर्च
लगभग चार करोड़ के बजट में बनी थी 'मिस्टर इंडिया'
बोनी ने कहा, "श्री को इस फिल्म से पहले लोग सिर्फ एक ग्लैमरस स्टार के तौर पर देखते थे। लेकिन इसके बाद वो एक दमदार एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाने लगीं।"
बोनी ने यह भी कहा, "अनिल भी फिल्म के बाद बेहतरीन परफॉर्मर के तौर पर उभरे। श्रीदेवी के जाने के बाद इसके रीमेक को बनाने के कई कारण हैं।"
बता दें 32 साल पहले यह फिल्म चार करोड़ रुपये के बजट में बनी थी।
फिल्म
अगर शेखर फ्री हुए तो वहीं करेंगे फिल्म को डायरेक्ट- बोनी
बातचीत के दौरान जब बोनी से पूछा गया कि इसके रीमेक को कौन डायरेक्ट करेगा। तो बोनी ने कहा, "अगर शेखर फ्री हुए तो वही इसे डायरेक्ट करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "इस फिल्म के कास्ट और टीम मेंबर्स ने ही इसे इतना शानदार बनाया था। इसलिए ओरिजनल फिल्म से जो भी मेंबर्स इसे ज्वॉइन करना चाहेंगे उनका स्वागत है।"
बोनी के बयान के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का हिस्सा पुराने लोग में से कौन होगा।
सोशल मीडिया
अनिल ने शेखर के साथ शेयर की थी तस्वीर
शेखर ने कुछ दिन पहले अनिल के साथ फोटो शेयर की थी। । इसमें कैप्शन में शेखर ने लिखा था, 'हम 'मिस्टर इंडिया 2' या किसी और नई फिल्म के लुक पर चर्चा कर रहे हैं। अनिल तुम बताओ।'
इस पर अनिल ने लिखा था, 'मैं और शेखर एक नए प्रोजेक्ट पर गहन चर्चा कर रहे हैं। हम आशा करते हैं जैसा करिश्मा हमने 'मिस्टर इंडिया' के समय किया था वैसा ही कुछ हम फिर से करने में सक्षम होंगे।'
ट्विटर पोस्ट
अनिल के साथ शेखर
Discusssing the look for the next Mr India 2, or another movie together? You tell them @AnilKapoor ! pic.twitter.com/OXIFC2cgWj
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) May 17, 2019
कयास
शेखर-अनिल हो सकते हैं फिल्म का हिस्सा!
तस्वीर में शेखर, अनिल की टोपी को एडजस्ट करते दिख रहे थे।
मालूम हो कि अनिल, 'मिस्टर इंडिया' में ब्लेजर और सफेद कलर की टोपी पहने दिखे थे।
इस पर अनिल ने लिखा था, 'उस समय टोपी का एडजेस्मेंट काफी अच्छा साबित हुआ था, हो सकता है कि इस बार भी यह ट्रिक काम आए।'
ऐसे में संभव हो सकता है कि अनिल-शेखर की जोड़ी 'मिस्टर इंडिया' के रीमेक के साथ बड़ा धमाका कर सकती है।
ट्विटर पोस्ट
अनिल ने किया था ट्वीट
Feels like déjà vu! @shekharkapur I are deep in discussion about something new and super exciting! We're hoping to create the same magic we did before with Mr. India...The cap adjustment was lucky then, and it might do the trick this time as well! 😉 pic.twitter.com/Je9she0YGp
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 17, 2019