बोनी कपूर निभाएंगे रणबीर कपूर के पिता का किरदार, इस कारण बने फिल्म का हिस्सा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर काफी वक्त से लव रंजन के निर्देशन में बनने वाली अनटाइल्ड रोमांटिक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए दोनों को पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। हाल में ये दोनों इसकी शूटिंग के उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंचे हैं।
अब खबर आई है कि इस फिल्म में दिग्गज अदाकारा डिंपल कपाड़िया और निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर को रणबीर के माता-पिता का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
ऑफर
बोनी कपूर ने ठुकरा दिया था ऑफर
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट के मुताबिक रणबीर के पिता को एक अमीर और आत्मविश्वासी शख्स दिखाया जाना है। फिल्म के राइटर्स चाहते थे कि इसे बोनी कपूर जैसा ही कोई कलाकार निभाए।
हालांकि, जब इस बारे में बोनी से बात की गई तो उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया। दरअसल, बोनी पहले ही अपने कई आगामी प्रोजेक्ट्स की तैयारी में काफी व्यस्त चल रहे हैं।
स्वीकारा ऑफर
बेटे अर्जुन ने किया बोनी को राजी
बोनी ने इस बारे में मिड डे से कहा, "जब लव और उनकी टीम स्क्रिप्ट लिख रही थी तब रणबीर के पिता के लिए उनके दिमाग में बोनी कपूर जैसे शख्स की छवि थी। एक दिन उन्होंने सोचा कि बोनी कपूर ही इस रोल को क्यों न कर लें?"
बोनी ने आगे कहा, "लव ने मुझे इसमें काम करने के लिए काफी जोर दिया। इसके बाद वह अर्जुन कपूर के पास पहुंचे और उन्होंने मुझे इसके लिए राजी किया।"
डेब्यू
हाल ही में बोनी ने किया अभिनय डेब्यू
गौरतलब है कि बोनी कपूर ने हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की फिल्म 'AK vs AK' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
इस फिल्म में उन्होंने खुद का ही किरदार अदा किया था। वह इसमें कैमियो रोल करते दिखे थे। हालांकि, उन्होंने कुछ ही मिनटों में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि वह केवल निर्माता-निर्देशक ही नहीं, बल्कि अभिनेता भी शानदार हैं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं बोनी कपूर
बोनी कपूर की आगामी फिल्मों की बात करें तो इस समय उनके प्रोडक्शन में बनने वाली कई फिल्मों पर काम चल रहा है।
पवन कल्याण की मुख्य भूमिका वाली बोनी कपूर द्वारा निर्मित 'वकील साब' के प्रोडक्शन का काम जारी है।
इसके अलावा हुमा कुरैशी और अजीत कुमार की तमिल फिल्म 'Valimai', अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की 'मेडे' और 'बधाई हो' का तेलुगु रीमेक पर भी बोनी कपूर काम कर रहे हैं।