रणबीर कपूर से शाहरुख खान तक, इन बॉलीवुड सितारों की फिल्मों के सेट हैं सबसे महंगे
बॉलीवुड में हर साल तमाम फिल्में बनती हैं। किसी भी फिल्म को सफल बनाने में उसका सेट भी एक बेहद अहम भूमिका निभाता है। कुछ फिल्मों के सेट इतने भव्य होते हैं कि रिलीज से पहले और बाद में वो खूब चर्चा में रहते हैं। हालांकि, इन्हें बनाने में जितनी मेहनत लगती है, उतना ही ज्यादा बजट भी लगता है। आइए आज जानें उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में, जिनके सेट बनाने में निर्माताओं ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए।
'बॉम्बे वेलवेट'
'बॉम्बे वेलवेट' अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी थी, जिसका बजट 125 करोड़ रुपये था। इस फिल्म ने बमुश्किल 43 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे दिन ही ये इसे सिनेमाघरों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अभिनीत इस फिल्म के सेट पर 26 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इसे बनने में 11 महीने लगे थे। यह बॉलीवुड की महाफ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। डिज्नी+हॉटस्टार पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
'देवदास'
निर्देशक संजय लीला भंसाली की 'देवदास' को आज भी दर्शक पूरे उत्साह के साथ देखते हैं। फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आए थे। 44 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के करीब 20 करोड़ रुपये अकेले शानदार सेट पर खर्च हो गए थे। चंद्रमुखी के कोठे का बजट 12 करोड़ रुपये था तो पारो के घर के रंगीन शीशों पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
'भारत' और 'प्रेम रतन धन पायो'
सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ नजर आई थी। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था, जिसके सेट पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। दूसरी ओर ZEE5 और डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का बजट 90 करोड़ रुपये था। फिल्म के निर्माताओं ने करीब 13-15 करोड़ रुपये सेट पर खर्च किए थे।
'मुगल-ए-आजम' और 'कलंक'
दिलीप कुमार और मधुबाला की फिल्म 'मुगल-ए-आजम' के लिए निर्माता-निर्देशक के आसिफ ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था। फिल्म के एक गाने प्यार किया तो डरना क्या' को फिल्माने के लिए 15 लाख रुपये का सेट तैयार किया गया था। ZEE5 पर यह फिल्म मौजूद है। दूसरी ओर करण जौहर की फिल्म 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी। इसका सेट 15 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'रईस'
शाहरुख की फिल्म 'रईस' भी इस फेहरिस्त में शुमार है। राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 70 करोड़ रुपये था और इसका सेट बनने पर 12 करोड़ रुपये का खर्च आया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।