अनुष्का शर्मा को टैक्स से जुड़े मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने लगाई फटकार
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को टैक्स से जुड़े मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने फटकार लगाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुद से टैक्स याचिकाएं दाखिल नहीं करने को लेकर कोर्ट ने अनुष्का पर तीखी टिप्पणी की है। दरअसल, अनुष्का ने टैक्स से जुड़ी दो याचिकाएं दाखिल करने के लिए टैक्सेशन कंसल्टेंट की मदद ली थी। आदेश में जजों की एक पीठ ने कहा कि अनुष्का खुद से अपनी याचिकाएं क्यों नहीं दाखिल कर सकतीं।
कोर्ट ने अनुष्का की दोनों याचिकाओं को किया खारिज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का ने टैक्सेशन कंसल्टेंट श्रीकांत वेलेकर के माध्यम से दो याचिकाएं दायर की थीं। कोर्ट ने अनुष्का की दोनों याचिकाओं को खारिज कर दिया है। अनुष्का के वकील दीपक बापट ने कहा है कि इन याचिकाओं को वापस लिया जाएगा और अभिनेत्री के हस्ताक्षर के साथ इसे फिर से दायर किया जाएगा। यह मामला 2012-13 और 2013-14 के असेसमेंट ईयर में अनुष्का के बकाए टैक्स से जुड़ा है।