Page Loader
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घरों को बम से उड़ाने की धमकी, एक्शन में मुंबई पुलिस
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की धमकी

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घरों को बम से उड़ाने की धमकी, एक्शन में मुंबई पुलिस

लेखन मेघा
Mar 01, 2023
01:26 pm

क्या है खबर?

नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को एक शख्स ने फोन करके सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और कारोबारी मुकेश अंबानी के घरों को उड़ाने की धमकी दी। फोन करने वाले ने बॉलीवुड की लोकप्रिय हस्तियों के घरों में बम रखने का दावा किया था, जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और सितारों के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस फोन के आने के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई है।

मुंबई पुलिस 

बम स्क्वाड टीम ने चलाया तलाशी अभियान

TOI की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया था। अज्ञात शख्स ने दावा किया कि मुंबई में अमिताभ और धर्मेंद्र के बंगले के पास बम लगाए गए हैं। इस कॉल के तुरंत बाद नागपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस को अलर्ट कर दिया और बम स्क्वाड टीम को बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि, दोनों ही जगह से पुलिस को कुछ भी नहीं मिला।

बम

FIR दर्ज कराने की तैयारी में पुलिस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉलर ने यह भी दावा किया कि आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए 25 हथियारबंद लोग भी मुंबई के दादर पहुंचे थे। ऐसे में जुहू, विले-पार्ले और गामदेवी में पुलिस, जिनके अधिकार क्षेत्र में दो अभिनेताओं का निवास आता है, को भी सतर्क कर दिया गया है। इस फोन कॉल के बाद नागपुर पुलिस मामले में FIR दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।

बिग बी

आलीशान घरों के मालिक हैं दोनों सितारे 

मुंबई में बिग बी का घर एक प्रसिद्ध लैंडमार्क है, जहां हर रविवार को वह अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए निकलते हैं। अभिनेता के घर के बाहर उनसे मिलने के लिए बड़ी तादाद में फैंस पहुंचते हैं। जुहू के पॉश इलाके में अभिनेता के 4 बंगले हैं, जिनके नाम जनक, जलसा, वत्स और प्रतीक्षा हैं। इनमें से वह अपने परिवार के साथ जलसा में रहते हैं। वहीं, धर्मेंद्र का भी जुहू में एक आलीशान बंगला है।

अंबानी

अंबानी को पहले भी मिल चुकी है धमकी

पिछले साल अगस्त में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, 2021 में अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो खड़ी मिली थी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया था। पुलिस जांच में पता चला था कि गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें रखी हुई थीं। इस मामले के बाद हड़कंप मच गया था, जिसकी जांच अभी तक जारी है। ऐसे में नागपुर कंट्रोल रूम में आए कॉल के बाद पुलिस और भी सतर्क हो गई।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी अब 'गणपथ' और प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे। वहीं, धर्मेंद्र की अगली फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' है। इसके अलावा वह श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' में भी दिखेंगे, जिसमें अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं।