
'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक में इस बिजनेसमैन के किरदार में होंगे बोमन ईरानी
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं, जिनमें से कुछ की पृष्ठभूमि राजनीति होती है।
हाल ही में 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'ठाकरे' जैसी बायोपिक फिल्में रिलीज़ हुईं।
इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज़िन्दगी पर भी बायोपिक बन रही है। फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ हो चुका है।
फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं। अब इस फिल्म में बोमन ईरानी की एंट्री हो गई है।
शेड्यूल
बोमन ईरानी ने शुरू की फिल्म की शूटिंग
फिल्म के मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि 'पीएम नरेंद्र मोदी' में बिजनेसमैन रतन टाटा की भूमिका के लिए बोमन ईरानी को कास्ट कर लिया गया है।
बोमन ने 17 फरवरी को अहमदाबाद में इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
फिल्म का पहला शेड्यूल 08 फरवरी को पूरा किया गया था।
वहीं, कुछ दिनों पहले ही अभिनेता मनोज जोशी को अमित शाह के रोल के लिए फाइनल किया गया था।
बयान
'बिजी शेड्यूल के बाद भी बोमन ने फिल्म को कहा हां'
फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप का कहना है वह और बोमन, 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी' में साथ काम कर चुके हैं।
काफी बिज़ी शेड्यूल के बाद भी बोमन ने इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए हामी भर दी। बोमन ऐसे अभिनेता हैं जो सभी को प्रेरित करते हैं और अपने को-स्टार के साथ रिहर्सल करते हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि वह इसका हिस्सा हैं। मैं हर फिल्म में उनके साथ काम करना चाहता हूं।"
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी
Boman Irani to play a well-known industrialist in the biopic #PMNarendraModi... Stars Vivek Anand Oberoi in the title role... Directed by Omung Kumar... Produced by Suresh Oberoi and Sandip Ssingh... Official look: pic.twitter.com/c0E7t8NnAn
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2019
सोशल मीडिया
लोगों का कहना, रतन टाटा जैसे दिखते हैं बोमन
वहीं बोमन का कहना है, "मुझे कई बार सोशल मीडिया पर कमेंट्स मिले हैं कि मैं रतन टाटा जैसा दिखता हूं। मैं हमेशा सोचता था कि अगर मुझे कभी यह किरदार निभाने को मिलेगा तो मैं इसे जरूर करुंगा। ऐसे में जब फिल्म की टीम ने मुझे यह रोल ऑफर किया तो मैंने तुरंत हां कर दी।"
उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में विवेक ने अपने कैरेक्टर में ढलने के लिए काफी मेहनत की है।
किरदार
बरखा बिष्ट निभाएंगी जसोदाबेन का किरदार
इस फिल्म को 'मैरी कॉम' की बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं।
इसको संदीप सिंह के अलावा सुरेश ओबेरॉय भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके सफर को दर्शाया जाएगा।
फिल्म में बरखा बिष्ट, नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के किरदार में दिखेंगी और ज़रीना वहाब प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं, प्रशांत नारायण खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे।