बोमन ईरानी चाहते थे इरफान खान बने 'थ्री इडियट्स' के वायरस, ताजा की बीती यादें
बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी किसी भी तरह के किरदार को बखूबी पर्दे पर निभाने में माहिर हैं। उनकी कुछ शानदार फिल्मों में से एक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'थ्री इडियट्स' भी है। फिल्म में आमिर खान जैसे सुपरस्टार होने के बावजूद बोमन ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। क्या आप जानते हैं कि उन्होंने पहले इस फिल्म के लिए अपनी जगह इरफान खान को कास्ट करने की सलाह दी थी?
इसलिए बोमन नहीं बनना चाहते थे 'थ्री इडियट्स' का हिस्सा
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बोमन ने फिल्म से जुड़े एक दिलचस्प किस्से का खुलासा किया। उन्होंने कहा, "थ्री इडियट्स में मेरा किरदार काफी हद तक फिल्म 'मुन्ना भाई' से मेल खाता था। दोनों में ही मुझे कॉलेज का डीन बनाया।" उन्होंने कहा, "दोनों ही फिल्मों में मेरी बेटी को हीरो से प्यार हो जाता है। मैं बड़े लैंस का चश्मा पहनता हूं। और कई चीजे थीं। मैंने राजू को इसके लिए मना कर दिया।"
वायरस के रोल के लिए परफेक्ट थे इरफान- बोमन
बोमन ने आगे कहा, "जब राजू ने मुझे वायरस का रोल ऑफर किया तो मैंने उन्हें इरफान खान का नाम सुझाया। मुझे लगता है कि इरफान इस किरदार के लिए बिल्कुल फिट हैं। वह जो भी रोल करते हैं। उसमें डूब जाते हैं।" इस पर हिरानी ने उन्हें जवाब दिया कि इरफान वायरस के किरदार के लिए बहुत यंग लगते हैं। बोमन ने कहा, "इसके बाद हमने कुछ बदलाव के साथ फिल्म पर काम शुरु कर दिया।"
इरफान की बहुत इज्जत करते थे बोमन
इरफान को याद करते हुए बोमन ने कहा, "मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। मैं किसी से मिलने उनकी वैनिटी वैन में नहीं जाता। लेकिन इरफान से मिलने चला जाता था।" उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा ऐसे शख्स के पास रहना चाहता था जो अपनी कड़ी मेहनत के दम पर एक छोटे से स्टार से इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बना हो।" इरफान ने सिर्फ अपनी काबिलियत के दम पर ही टीवी से हॉलीवुड का सफर तय किया था।
पिछले महीने ही हुई है इरफान खान का निधन
बता दें कि इरफान खान साल 2018 से न्यूरोएंडोक्राइम ट्यूमर नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। करीब एक साल विदेश में रहकर अपना इलाज करवाने के बाद इरफान कुछ समय पहले ही भारत लौटे थे। 28 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें मुंबई में स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां 29 अप्रैल को वह हमेशा के लिए इस दुनिया को रुखसत हो गए।
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं बोमन ईरानी
बोमन ईरानी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें जल्द ही 'जयेशभाई जोरदार' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जबकि बोमन में रणवीर के पिता के किरदार में देखा जाएगा। इसके अलावा वह कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' में अहम भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म में भी बोमन के साथ रणवीर सिंह ही लीड रोल में दिखाई देंगे।