-
इस तरह बॉलीवुड मना रहा गणेश चतुर्थी, कंगना-अर्जुन सहित कई सितारों ने फैन्स को दी बधाई
अंतिम अपडेट Sep 02, 2019, 03:24 pm
-
हमारे देश में पर्वों को धूमधाम से मनाया जाता है। हर त्योहार का अलग महत्व होता है और एक विशेष तरीके से इन्हें सेलीब्रेट किया जाता हैै।
वहीं, सोमवार को पूरे देश में गणेश चतुर्थी, मनाई जा रही है। 'गणपति बप्पा मोरिया' के नारों के साथ दस दिवसीय त्योहार की शुरुआत हो गई है।
आम इंसान के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी की बधाई दे रहे हैं।
-
इस खबर मेंदस दिन तक चलता है गणेशोत्सव टीम कंगना ने दी फैन्स को बधाई टीम कंगना का ट्वीट सलमान और सोनाली ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई सोनाली बेंद्रे का ट्वीट अर्जुन कपर ने दी बधाई अर्जुन कपूर का ट्वीट दीया, सिद्दार्थ और तमन्ना ने दी बधाई भगवान गणेश के साथ दीया मिर्जा सोनम, कार्तिक, अनिल मलाइका ने भी फैन्स को दीं बधाई कार्तिक आर्यन का इंस्टाग्राम पोस्ट
-
त्योहार
दस दिन तक चलता है गणेशोत्सव
-
मालूम हो कि गणेश चतुर्थी का उत्सव लगभग दस दिनों तक चलता है। इसे गणेशोत्सव के नाम से भी जाना जाता है।
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से गणेश जी का उत्सव गणपति प्रतिमा की स्थापना कर उनकी पूजा से आरंभ होता है और लगातार दस दिनों तक घर में रखकर अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा की विदाई की जाती है।
विसर्जन के साथ ही गणेशोत्सव की समाप्ति होती है।
-
ट्विटर
टीम कंगना ने दी फैन्स को बधाई
-
वहीं, गणेशोत्सव के की बधाई सोशल मीडिया पर सितारों ने भी दी है। कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने गणपति की तस्वीर शेयर कर इस पावन पर्व की बधाई दी है।
कंगना की टीम ने पोस्ट कर ट्विटर पर लिखा, 'बड़ा सोचें, सुने ज्यादा, सही और गलत के बीच के अंतर को समझें, आध्यात्मिक ज्ञान के साथ दुनिया को देेखें। इस साल प्रार्थना करते हैं कि भगवान गणेश हमें सही मार्गदर्शन दें।'
-
ट्विटर पोस्ट
टीम कंगना का ट्वीट
-
Think big, listen more, discriminate between roght and wrong, and see the world with spiritual wisdom. This year, let's pray that #Ganesha leads us in the right direction.
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2019
Team #KanganaRanaut wishes you a happy #GaneshChaturthi.#GanpatiBappaMorya pic.twitter.com/Ba6YefoYEi -
ट्विटर
सलमान और सोनाली ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई
-
सलमान खान फिल्म्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'गणपति बप्पा मौर्या! आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।'
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने लिखा, 'गणेश चतुर्थी मेरे पसंदीदा त्योहारों में से एक है। मैंने इसे पिछले साल काफी मिस किया था। इस साल वापस लौटने पर मुझे काफी खुशी है मैं इसे अपने परिवार के साथ मना रही हूं।'
याद दिला दें पिछले साल सोनाली कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका में थी।
-
ट्विटर पोस्ट
सोनाली बेंद्रे का ट्वीट
-
Ganesh Chaturthi is one of my favourite festivals and I really missed celebrating it at home last year... Was part of the Aarti via FaceTime!
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) September 2, 2019
I'm so glad to be back this year, healthier and stronger, celebrating with my family.
गणपती बाप्पा मोरयाhttps://t.co/mTemEoaXuo pic.twitter.com/WUf2bbmwtD -
बयान
अर्जुन कपर ने दी बधाई
-
अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक वीडियो शेयर कर गणेश चतुर्थी की बधाई दी है। अर्जुन ने लिखा, 'भगवान गणेश का आशीर्वाद आप सभी के परिवार के साथ बना रहे। आप सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई।'
-
ट्विटर पोस्ट
अर्जुन कपूर का ट्वीट
-
May the blessings of Lord Ganesha be with you and your family forever! Happy #GaneshChaturthi to everyone. pic.twitter.com/FFjynnZhr0
— Arjun Kapoor (@arjunk26) September 2, 2019 -
इंस्टाग्राम
दीया, सिद्दार्थ और तमन्ना ने दी बधाई
-
तमन्ना भाटिया ने ट्वीट कर लिखा, 'आप सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई। हम सभी की परेशानी खत्म हो जाएं और हम सभी जो डिजर्व करते हैं हमें मिल जाएं।'
वहीं, दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर गणेश भगवान के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपने फैन्स को शभकामनाएं दी हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट के जरिए फैन्स को गणेश चतुर्थी की बधाई दी हैं।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
भगवान गणेश के साथ दीया मिर्जा
-
-
संदेश
सोनम, कार्तिक, अनिल मलाइका ने भी फैन्स को दीं बधाई
-
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, 'हैप्पी गणेश चतुर्थी!! आप सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे, गणपति बप्पा मोरया!'
वहीं, सोनम कपूर ने अपने घर के मंदिर से भगवान गणेश की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सोनम काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इसके अलावा, मलाइका अरोड़ा, अनिल कपूर, आथिया शेट्टी, काजोल सहित कई और सितारों ने भी फैन्स को गणेश चतर्थी की बधाई सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
कार्तिक आर्यन का इंस्टाग्राम पोस्ट
-
Happy Ganesh Chaturthi !! आप सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे. गणपति बप्पा मोरया! 🙏🏻❤️😇
A post shared by kartikaaryan on