
कभी बुलंदियों पर थे ये बॉलीवुड सितारे, आखिरी वक्त में हो गए पाई-पाई को मोहताज
क्या है खबर?
मनोरंजन जगत की इस चकाचौंध भरी दुनिया में हर कोई अपनी किस्मत आजमाना चाहता है। कुछ लोग अपनी पहचान बनाने में सफल हो जाते हैं तो कुछ एक मुकाम हासिल करने के बाद भी पाई-पाई के मोहताज हो जाते हैं।
इंडस्ट्री के ऐसे कई सितारे हैं, जिन्हें दौलत और शोहरत तो खूब मिली, लेकिन आखिरी वक्त में उनके पास अपने इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे।
आइए आज ऐसी ही कुछ सितारों के बारे में जानते हैं।
#1
मीना कुमारी
मीना कुमारी 'पाकिजा' और 'कोहिनूर' जैसे शानदार फिल्मों का हिस्सा रहीं और उन्हें फिल्मी जगत में खूब शोहरत भी मिली।
अभिनेत्री की जिंदगी पर्दे पर जितनी रंगीन दिखती थी उसके पीछे वह उतनी ही अंधकार से भरी हुई थी।
दरअसल, अभिनेत्री को शराब की लत लग गई थी, जिसका असर उनके काम के साथ निजी जिंदगी पर भी पड़ा।
आखिरी वक्त में उनका लीवर खराब हुआ और उनके पास अपना इलाज के लिए भी पैसे नहीं बचे।
#2
एके हंगल
रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' के रहीम काका बन मशहूर हुए एके हंगल कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे, लेकिन आखिरी वक्त में उनकी माली हालत खराब हो गई।
दरअसल, अभिनेता को काम मिलना बंद हो गया था और उनके पास अपना इलाज कराने के भी पैसे नहीं बचे थे।
अमिताभ बच्चन को जब उनकी आर्थिक तंगी की बात पता चली थी तो उन्होंने अभिनेता की मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
इसके बाद 2012 में उनका निधन हो गया।
#3
अचला सचदेव
अचला सचदेव ने करीब 300 फिल्मों में काम किया था। अभिनेत्री शादी के बाद पुणे चली गई थीं, लेकिन 2012 में पति की मौत होने के बाद वह अकेली रह गईं।
उनकी देखभाल के लिए एक महिला साथ रहती थीं तो उनका बेटा अमेरिका में था। एक दिन किचन में पानी लेने जाते समय वह गिरीं और उनका पैर टूट गया।
इसके बाद वह पैराडाइज हो गईं और 3 महीने तक अस्पताल में रहने के बाद उनका निधन हो गया।
#4
भारत भूषण
भारत भूषण ने अपने करियर में कालिदास, मिर्जा गालिब और तानसेन जैसी शानदार भूमिकाएं निभाकर अपनी एक पहचान बनाई थी।
कहा जाता है कि भारत को जुए की लत गई थी, जिसकी वजह से उनकी माली हालत खराब हो गई और वह कंगाल हो गए।
उन्हें अपनी गाड़ियां और बंगला भी बेचना पड़ गया था, जिसके बाद वह चॉल में रहने को मजबूर हुए।
आखिरी वक्त में वह बीमार हो गए और उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं बचे।
# 5
परवीन बाबी
परवीन बाबी अपने समय की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार थीं, जिन्होंने 'अमर अकबर एंथनी', 'शान' और 'नमक हलाल' जैसे शानदार फिल्मों में काम किया था।
हालांकि, अभिनेत्री को उनके आखिरी समय में मानसिक बीमारी ने घरे लिया था।
जनवरी, 2005 में जब उनके घर का दरवाजा दूध लेने के लिए नहीं खुला तो पुलिस को जानकारी दी गई।
इसके बाद उनके घर से उनका शव बरामद हुआ। कहा जाता है कि अभिनेत्री के बैंक अकाउंट में पैसे भी नहीं थे।