
शाहरुख, ऐश्वर्या सहित वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने हॉलीवुड फिल्मों के अहम रोल किए रिजेक्ट
क्या है खबर?
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड सितारें हॉलीवुड फिल्में करना चाहते हैं।
हुमा कुरैशी से लेकर पंकज त्रिपाठी तक हॉलीवुड में जल्द डेब्यू करने जा रहे हैं।
वहीं, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं।
लेकिन कई स्टार्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में अहम रोल्स को एक समय पर रिजेक्ट कर दिया था।
तो आइये जानते हैं ऐसे ही पांच सेलीब्रिटीज के बारे में।
#1
गोविंदा
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने सुपरहिट रही हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' में एक रोल को रिजेक्ट कर दिया था।
इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे। यहां तक की साल 2009 में आई जेम्स कैमरून की 'अवतार' दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा ने 'देवदास', 'ताल' और 'गदर' जैसी हिट फिल्में भी रिजेक्ट कर दीं थीं।
#2
ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। ऐश्वर्या ने भी हॉलीवुड के एक अहम रोल को रिजेक्ट कर दिया था।
दरअसल, साल 2004 में अभिनेत्री को एक्शन फिल्म 'ट्रॉय' में ब्रैड पिट के अपोजिट रोल ऑफर हुआ था। ऐश्वर्या ने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि ऐश वोल्फगैंग पीटरसेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हॉट सीन्स को करने में वह सहज नहीं थीं।
#3
शाहररुख खान
शाहरुख खान कई बार ऑस्कर जीतने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। शाहरुख की ये इच्छा पूरी हो सकती थी जब उन्हें डेनी बॉयल की 'स्लमडॉग मिलेनियर' में प्रेम कुमार का रोल ऑफर किया गया था।
हालांकि शाहरुख ने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था। बाद में ये रोल अनिल कपूर की झोली में गिरा था।
मालूम हो कि इस फिल्म ने उस साल कई एकेडमी अवॉर्ड जीते थे।
जानकारी
इरफान खान
इरफान खान को हॉलीवुड फिल्म 'इंटरस्टेलर' में रोल ऑफर हुआ था लेकिन अभिनेता ने अपने बॉलीवुड कमिटमेंट्स की वजह से इसे रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि यह फिल्म बाद में ऑस्कर में भी नॉमिनेट हुई थी।
#5
दीपिका पादुकोण
विन डीजल के अपोजिट 'xxx: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में काम करने से पहले दीपिका को 'फॉस्ट एंड फ्यूरियस 7' में एक अहम रोल ऑफर हुआ था।
यह फिल्म दुनियाभर में हिट हुई थी। मालूम हो कि पॉल वॉकर की ये आखिरी फिल्म थी।
दीपिका ने यह फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की वजह से रिजेक्ट की थी।
'हैप्पी न्यू ईयर' में दीपिका के साथ शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन भी नज़र आए थे।