बॉलीवुड के इन सितारों ने अब तक साथ में नहीं की है एक भी फिल्म
बॉलीवुड में कई बड़े और शानदार एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मन मोह लिया है। इनमें से कई ने साथ में काम भी किया है। बॉलीवुड में शाहरुख खान-काजोल, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर-अनुष्का शर्मा की जोड़ी को खूब सराहना भी मिली है। इसके अलावा बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे भी हैं, जिन्होंने अब तक साथ में एक भी फिल्म नहीं की है। आज हम आपको ऐसे ही बड़े सितारों के बारे में बताएंगे।
शाहरुख खान और अजय देवगन
शाहरुख खान सालों से अपनी रोमांटिक फिल्मों से दर्शकों को मोह रहे हैं और अजय देवगन अपनी एक्शन फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन इन दोनों ने अब तक साथ में एक भी फिल्म नहीं की है। दोनों अलग-अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन दोनों ने अलग-अलग कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। ऐसे में अगर कोई निर्देशक कॉमेडी फिल्म बनाए तो ये दोनों साथ में काम कर सकते हैं।
आमिर खान और विद्या बालन
आमिर खान और विद्या बालन दोनों बॉलीवुड के जाने-माने नाम हैं। दोनों ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। ये दोनों यूनिक रोल चुनने और परफेक्शन के साथ काम करने के लिए प्रसिद्ध हैं। आमिर और विद्या अपनी-अपनी फिल्मों में जी-जान से एक्टिंग करते हैं। आपको बता दें कि इन दोनों स्टार्स ने भी अभी तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। दर्शक इनकी जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
सलमान खान और जूही चावला
सलमान खान और जूही चावला को इंडस्ट्री में काम करते हुए काफी समय हो गया है। दोनों ने अपने करियर की शुरुआत लगभग एक ही समय पर की थी। इसके बाद भी साथ में जूही और सलमान ने बॉलीवुड की एक भी फिल्म में अब तक काम नहीं किया है। हालांकि, दोनों ने कई बार साथ में स्टेज जरुर शेयर किया है। वहीं, जूही और शाहरुख खान की जोड़ी ने साथ में कई फिल्में की हैं।
अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी
अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाते हैं। इन्होंने बॉलीवुड की लगभग सभी टॉप अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। वहीं, रानी मुखर्जी भी बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं और अपने अभिनय से दर्शकों को कई बार हैरान किया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय और रानी ने साथ में अब तक एक भी फिल्म में काम नहीं किया है। उम्मीद है आने वाले समय में शायद पर्दे पर इनकी जोड़ी देखी जा सके।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण दोनों इस समय बॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्टर्स में शामिल हैं। दीपिका को अगर बॉलीवुड की टॉप की अभिनेत्री कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वैसे ही ऋतिक भी बॉलीवुड के टॉप के अभिनेता हैं। दोनों ने अलग-अलग कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, लेकिन दोनों की साथ में अब तक एक भी फिल्म नहीं आई। दर्शक बॉलीवुड के इन दोनों स्टार्स को एक साथ देखने के लिए बेकरार हैं।