गणपति के सच्चे भक्त हैं ये बॉलीवुड सितारे, बड़ी धूमधाम से मनाते हैं गणेशोत्सव
देशभर में जहां गणेशोत्सव की धूम देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर मायानगरी मुंबई में भी इस त्योहार की एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। खासकर फिल्मों और छोटे पर्दे के सितारे इस पर्व को बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाते हैं। न सिर्फ हिंदू कलाकार, बल्कि मुस्लिम सितारे भी बप्पा के प्रति गहरी आस्था रखते हैं। गणेश चतुर्थी के खास मौके पर आइए आपको उन सितारों से मिलवाते हैं, जो गणपति के बड़े भक्त हैं।
शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हर साल दिल खोलकर अपने घर में बप्पा का स्वागत करेती हैं। शिल्पा की गणपति पर गहरी आस्था है। उनका वो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें बैसाखी के साथ चलते हुए और भगवान गणेश का अपने घर में स्वागत करने के लिए आते हुए देखा गया था। उधर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी गणपति के परम भक्त हैं। वह हर साल अपने परिवार के साथ गणपति का जेारदार स्वागत करते हैं।
सलमान खान और शाहरुख खान
सलमान खान व उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा हर साल अपने घर में बप्पा को लेकर आते हैं। खान परिवार का शायद ही कोई सदस्य ऐसा होगा, जो इस पर्व में शामिल नहीं होता। दूसरी ओर शाहरुख खान भी हर हिंदू त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं। अभिनेता अपने परिवार को और बच्चों समेत ये उत्सव मनाते हैं। वह गणपति बप्पा में बहुत विश्वास रखते हैं और हर साल अपने घर पर उनकी मूर्ति स्थापित करते हैं।
गोविंदा और जैकी श्रॉफ
गणेश चतुर्थी पर गोविंदा के घर हर साल बप्पा विराजमान होते हैं। उनका पूरा परिवार बप्पा की भक्ति में लीन रहता है। भगवान गणेश से गोविंदा का प्रेम जगजाहिर है। दूसरी ओर जैकी श्रॉफ भी खूब जोर-शोर से अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं। पूरा श्रॉफ परिवार इस मौके पर साथ आता है और गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाता है। बप्पा की भक्ति में लीन हर साल जैकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं।
संजय दत्त और सैफ अली खान
गणेशोत्सव के मौके पर कई सितारे अपने घर पर गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना करते हैं। संजय दत्त भी इन्हीं सितारों में शुमार हैं। उनके साथ-साथ उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी बप्पा से बहुत प्रेम करती हैं। भगवान गणेश की आराधना करते हुए दत्त परिवार की तस्वीरें हर साल सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। उधर सैफ अली खान हर साल अपनी पत्नी करीना कपूर और दोनों बच्चों के साथ अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं।
ये सितारे भी सूची में शामिल
सैफ की बेटी सारा अली खान और उनकी बहन सोहा अली खान भी गणपति की जमकर पूजा करती हैं। दोनों हर साल बप्पा का स्वागत करती हैं। दीया मिर्जा, ऋतिक रोशन और श्रद्धा कपूर के घर भी हर साल बप्पा का आगमन होता है।