शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण सहित ये सितारे अंधविश्वास पर रखते हैं यकीन
आज के समय मेंं सफलता पाने के लिए लोग कठिन परिश्रम के साथ-साथ टोना-टोटका पर भी विश्वास करते हैं। इन अंधविश्वासों से बॉलीवुड स्टार्स भी अछूते नहीं हैं। सलमान खान को तो सभी ने देखा है कि अपना लकी चार्म मानते हुए वह हमेशा अपने हाथ में फिरोजा पत्थर से जड़ा एक ब्रेसलेट पहने दिखते हैं। सिर्फ सलमान ही नहीं बल्कि और भी कई सितारें ऐसी ही बातों पर यकीन रखते हैं। आइये जानें उन सितारों के बारे में।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी गाड़ियों के नंबर प्लेट को लेकर काफी चूजी हैं। दरअसल, शाहरुख 555 नंबर को काफी लकी मानते हैं। ऐसे में उनकी गाड़ियों के नंबर भी 555 ही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन गाड़ी या बाइक का नंबर 555 नहीं होता है शाहरुख उन गाड़ियों को चलाते तक नहीं हैं। यहां तक की 'चेन्नई एक्सप्रेस' में जिस बाइक को शाहरुख ने चलाया था उसका नंबर भी 555 ही था।
दीपिका पादुुकोण
इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का भी नाम है। दरअसल, दीपिका अपनी हर फिल्म की रिलीज़ से पहले सिद्धिविनायक मंदिर जाती हैं। दीपिका का मानना है कि बप्पा के आशीर्वाद से उनकी फिल्म बाक्स ऑफिस पर कमाल करेगी।
रणबीर कपूर
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर भी एक टोटके पर यकीन करते हैं। दरअसल, रणबीर इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि उनकी कारों के नंबर में आठ का अंक जरूर हो। इसका कारण यह है कि आठ जुलाई को रणबीर की मां नीतू सिंह का जन्मदिन होता है। ऐसे में रणबीर अपनी गाड़ी में आठ नंबर को प्राथमिकता जरूर देते हैं। बता दें कि रणबीर सबसे ज्यादा अपनी मां नीतू के करीब हैं।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ भी टोना टोटकों से अछूती नहीं हैं। दरअसल, अपनी हर फिल्म की रिलीज़ से पहले कटरीना अजमेर में स्थित प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह जाना नहीं भूलती हैं। कैटरीना पिछले लंबे वक्त से अपनी फिल्मों की रिलीज़ से पहले लगातार दरगाह जा रही हैं। इससे समझ आता है कि लंदन में पली-बढ़ीं कैटरीना आधायात्मिक भी हैं। वहीं, कई इंटरव्यू में कैटरीना कह भी चुकी हैं कि वह भगवान में काफी विश्वास रखती हैं।
आमिर खान
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान हर चीज परफेक्शन के साथ करते हैं। अपनी फिल्मों को परफेक्ट बनाने के लिए वह उस पर काफी काम करते हैं। आमिर अपनी फिल्मों को दिसंबर में रिलीज़ करने पर यकीन रखते हैं। 'तारे ज़मीन पर' के बाद से आमिर इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी फिल्में दिसंबर के महीने में ही रिलीज़ हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर और किरण ने अपने बच्चे आजाद की प्लानिंग भी दिसंबर में ही की थी।