जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने पर जायरा वसीम, कंगना सहित इन सेलीब्रिटीज ने दी अपनी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर को लेकर सोमवार को ऐतिहासिक फैसला आया है।
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने का फैसला लिया है।
जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया और दोनों को केंद्र शाषित प्रदेश बना दिया गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इसका ऐलान किया।
आइये, जानते हैं कि सरकार के इस नए फैसले पर बॉलीवुड स्टार्स ने क्या प्रतिक्रियाएं दी हैं।
इंस्टाग्राम
कंगना रनौत ने पीएम मोदी को दी बधाई
कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, 'धारा 370 को हटाया जाना पिछले लंबे समय से ड्यू था, यह आतंकवाद मुक्त राष्ट्र की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। मैं लंबे समय से इस पर जोर दे रही थी, मुझे यह भी पता था कि अगर कोई इसे कर सकता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। उनके पास अदम्य साहस और शक्ति है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं इस ऐतिहासिक दिन पर जम्मू-कश्मीर सहित पूरे भारत को बधाई देती हूं।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
कंगना रनौत का इंस्टाग्राम पोस्ट
ट्वीट
एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं हो सकते- अशोक पंडित
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इस फैसले पर ट्वीट कर लिखा, 'मेरा 30 साल का निर्वासन खत्म होने जा रहा है। धन्यवाद नरेंद्र मोदी।'
उन्होंने आगे लिखा, 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं हो सकते। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा करने के लिए धन्यवाद।'
वहीं, निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, 'शानदार! एतिहासिक क्षण। धारा 370 को हटाना एक बहादुर कदम नरेंद्र मोदी और अमित शाह।'
ट्विटर पोस्ट
मधुर भंडारकर का ट्वीट
Wow Historic Moment. Article 370 going 👍 🙏
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 5, 2019
Very brave move @narendramodi ji @AmitShah ji #KashmirParFinalFight
बयान
परेश रावल ने पीएम मोदी की पुरानी तस्वीर की शेयर
अभिनेता और भाजपा नेता परेश रावल ने पुरानी एक तस्वीर शेयर की जिसमें कुछ नेताओं के साथ पीएम मोदी ने धारा 370 के विरोध में धरना दिया था। इस तस्वीर के कैप्शन में परेश ने लिखा, 'सौ सौ सलाम आपको ।'
ट्विटर पोस्ट
परेश रावल का ट्वीट
Sau sau Salaam aapko ! pic.twitter.com/OnFcMlM5T0
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019
प्रतिक्रिया
अखंड भारत का युग प्रारंभ- कैलाश
सिंगर हनी सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'कश्मीर आखिरकार विकसित होने के लिए स्वतंत्र है, भविष्य बनाने के लिए स्वतंत्र है।'
गायक कैलाश खेर ने लिखा, 'ऐतिहासिक दिन, अखण्ड भारत होना प्रारम्भ हो गया। दुष्टों के अंत का आरम्भ हो गया।'
उन्होंने आगे लिखा, 'पहली बार नेतृत्व राष्ट्र के प्रति विवेक और समर्पण के साथ अपना कर्तव्य निभा रहा है।बने रहो दोनों अवतारी नरेंद्र मोदी और अमित शाह कृपा करें भोले भण्डारी।'
ट्विटर पोस्ट
यो यो हनी सिंह ने ट्वीट कर जताई खुशी
Kashmir is finally free to grow, free to make a future. #Article370
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) August 5, 2019
जानकारी
चेतन भगत ने की सरकार के इस कदम की प्रशंसा
वहीं, इसके पहले बॉलीवुड में काम कर चुकीं कश्मीर की रहने वाली जायरा वसीम ने कहा था कि ये समय भी गुजर जायेगा। रवीना टंडन और चेतन भगत ने भी सरकार के इस फैसले की प्रशंसा की है।
ट्विटर पोस्ट
जायरा वसीम का ट्वीट
This too shall pass! #Kashmir
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) August 4, 2019