
मशहूर प्रोडक्शन डिजाइनर वासिक खान का निधन, निर्देशक अश्विनी चौधरी ने दी जानकारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने प्रोडक्शन डिजाइनर वासिक खान का निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी निर्देशक अश्विनी चौधरी ने दी है।
बता दें कि वासिक का अंतिम संस्कार आज (5 मई) सुबह 10:30 बजे हुआ।
अश्विनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वासिक की एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आप बहुत याद आएंगे भाई। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे। तुम अपनी अंतिम यात्रा पर अच्छे से जाओ।'
काम
वासिक ने इन फिल्मों में किया काम
गौरतलब है कि वासिक ने कमालिस्तान स्टूडियो में बैकड्रॉप पेंटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'इरुवार' (1997) और श्याम बेनेगल की फिल्म 'हरी भरी' (2000) में काम किया। यह दोनों फिल्में उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुईं।
वासिक ने 'वॉन्टेड' (2009), 'दबंग' (2010), 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' (2013), 'रांझणा' (2013), 'तनु वेड्स मनु' (2011) और 'तेरे बिन लादेन' (2010) जैसी फिल्मों के भी सेट तैयार किए थे।
ट्विटर पोस्ट
अश्विनी चौधरी ने जताया दुख
You will be missed bhai . Rest in peace #WasiqKhan . Travel well. Last rites will be held today 10.30 AM , Kabrastaan Masjid, SV road , Samvari Bazar kabristaan . Near chincholi phatak , Malad West . pic.twitter.com/HR4Q67m0EK
— Ashwini Chaudhary (@DhoopAshwini) May 5, 2025