कनिका कपूर के बाद अब 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोड्यूसर की बेटी शजा मोरानी निकली कोरोना पॉजीटिव
पूरे देशभर में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। यहां तक कि फिल्मी हस्तियां भी इसके प्रभाव से खुद को नहीं बचा पा रही हैं। अब खबर आई कि बॉलीवुड के मशहूर निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी का भी कोरोना टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है। इन खबरों की पुष्टि खुद करीम ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक मैसेज चैट के दौरान कर चुके हैं।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से लौटी थीं शजा
पूरे भारत में लॉकडाउन का ऐलान होने से कुछ वक्त पहले ही शजा ऑस्ट्रेलिया से वापिस मुंबई से लौटी थी। इसके बाद हाल ही में उनकी तबीयत खराब होने लगी तो उन्होंने अपनी कोरोना जांच करवाई, जिसमें वह पॉजीटिव पाई गईं। बीते रविवार को शजा को मुंबई में स्थित नानावटी ऑस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज शुरु कर दिया है। शजा के कोरोना संक्रमित होने की खबर से अब पूरा परिवार सदमे में आ गया है।
पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे को डेट कर रही हैं शजा
शजा पिछले काफी समय से दिग्गज अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे और अभिनेता प्रियांक को डेट कर रही हैं। इन दोनों की मुलाकात न्यूयॉर्क में एक फिल्म एकेडमी में हुई थी। शजा उस समय वहां से डायरेक्शन और प्रोडक्शन की कोर्स करने पहुंची थीं। जबकि प्रियांक उसी दौरान एक्टिंग का कोर्स कर रहे थे। बता दें कि शजा 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'ऑल्वेज कभी कभी' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं।
बॉलीवुड की दूसरी कोरोना पॉजीटिव हस्ती हैं शजा
गौरतलब है कि शजा फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी ऐसी हस्ती हैं जो कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। उनसे पहले हाल ही में खबर आई थी कि बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। जो कुछ दिन पहले ही लंदन से लौटी थीं। हालांकि, बेहतर इलाज के बाद अब अपनी नई कोरोना रिपॉर्ट में वह नेगेटिव आई हैं। जिसके बाद उनके परिवार ने अब राहत की सांस ली है।
अंकिता लोखंडे की ब्लिडिंग में भी मिला कोरोना पॉजीटिव शख्स
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कहा जा रहा है कि अभिनेत्री अंकिता लोखंडे जिस अपार्टमेंट में रहती हैं उस बिल्डिंग में भी एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही उनकी पूरी सोसायटी को ही सील कर दिया गया है। बता दें कि इसी सोसायटी में अंकिता के अलावा अशिता धवन, मिश्कत वर्मा और नताशा शर्मा जैसी भी छोटे पर्दे की कई मशहूर हस्तियां रहती हैं।