
अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कैसा रहा बॉलीवुड का रिएक्शन, जानें
क्या है खबर?
देश की सर्वोच्च अदालत ने शनिवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अयोध्या में विवादित स्थल का मालिकाना हक रामलला को दिया जाएगा यानी कि विवादित ज़मीन मंदिर के लिए दी गई है। वहीं, मस्जिद के लिए उपयुक्त स्थान पर पांच एकड़ जमीन मुस्लिमों को दिए जाने का फैसला शीर्ष अदालत ने सुनाया है।
इस फैसले पर बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रिएक्शन
हुमा और मधुर ने फैसले का किया स्वागत
बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे प्यारे भारतवासियों, कृप्या कर अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें।'
हुमा ने आगे लिखा कि हम सभी को एक साथ मिलकर एक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने की जरूरत है।'
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने लिखा, 'अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निष्पक्ष निर्णय का स्वागत करते हैं। आखिरकार लंबे समय से लंबित मुद्दा अब सुलझ जाएगा।'
ट्विटर पोस्ट
देखें मधुर भंडारकर का ट्वीट
Welcome the fair verdict over the #AyodhyaCase by Hon. Supreme Court. Finally the long pending issue will be resolved now. 🙏
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 9, 2019
अपील
तापसी और फरहान अख्तर
अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप सभी से विनती है, कृप्या कर अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें।
बॉलीवुड अभिनत्री तापसी पन्नू ने ट्वीट कर लिखा, 'अयोध्या फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का अभिवादन। जरूरी चीज़ों पर काम किया जाना चाहिए। अब उन मुद्दों पर काम करने की जरूरत है जो हमारे देश को रहने को सबसे अच्छी जगह बनाने में मदद करेंगे।'
ट्विटर पोस्ट
पढ़ें तापसी पन्नू का ट्वीट
#AYODHYAVERDICT hail Supreme Court! Let the needful be done. Now moving towards working on issues that will help our nation become the BEST place to LIVE in.
— taapsee pannu (@taapsee) November 9, 2019
बयान
कुणाल कपूर ने भी किया फैसले का स्वागत
'रंग दे बसंती' के अभिनेता ने कुणाल कपूर ने ट्वीट कर लिखा, 'यह शांति और उबरने का समय है। आइए एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील हों और अधिक समावेशी और एकीकृत भारत का निर्माण करें #AYODHYAVERDICT।'
ट्विटर पोस्ट
देखें कुणाल कपूर का ट्वीट
This is a time for peace and healing. Let's be sensitive to each other and build a more inclusive and unified India 🇮🇳 #AYODHYAVERDICT
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) November 9, 2019
फैसला
बाबुल सुप्रियो और विक्रांत मेसी
'मिर्जापुर' अभिनेता विक्रांत मेसी ने लिखा, 'क्या शानदार दिन हैं। हमारा आने वाला रल हमारे बीते हुए दिनों से काफी अच्छा होगा। मैं एक ऐसे भारत की प्रार्थना करता हूं जो नए दशक में आगे बढ़ने के साथ मजबूत और एकीकृत हो। #AYODHYAVERDICT'
अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद सिंगर बाबुल सुप्रियो ने भी पोस्ट किया।
सिंगर ने शीर्ष अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले को अपने फैन्स के साथ ट्विटर के माध्यम से शेयर किया है।
ट्विटर पोस्ट
देखें अयोध्या मामले फैसले पर बाबुल सुप्रियो का ट्वीट
Supreme Court: Hindus consider Ayodhya as birthplace of Lord Ram,they have religious sentiments,Muslims call it Babri mosque. Faith of Hindus that Lord Ram was born here is undisputed. #AyodhyaJudgment
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) November 9, 2019