महिलाओं की हिम्मत और ताकत दिखातीं इन फिल्मों को IMDb पर मिली है शानदार रेटिंग
बॉलीवुड में अब महिला प्रधान फिल्में खूब बन रही हैं। हाल-फिलहाल में महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती कई शानदार कहानियां दर्शकों के बीच आई हैं और आने वाले दिनों में कई ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें महिलओं के दमदार किरदार देखने को मिलेंगे। आज हम आपको महिलाओं की ताकत दिखातीं कुछ ऐसी फिल्माें के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें IMDb पर शानदार रेटिंग मिली है। ये दबंग महिला किरदार यकीनन आपका दिन बना देंगे।
'क्वीन'
कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' की कहानी एक ऐसी लड़की पर आधारित थी, जिसका घरेलू होना ही उसके लिए अभिशाप बन जाता है और उसका मंगेतर शादी से ठीक पहले शादी तोड़ देता है। 'क्वीन' ऐसी फिल्म है, जो हमें खुद से जोड़ती है, झिंझोड़ती है, मनोरंजित करती है और अपने आस-पास की दुनिया और लोगों के बारे में अलग तरह से सोचने की प्रेरणा देती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है और इसे IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली है।
'ब्लैक'
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्लैक' भी उन हिंदी फिल्मों में शुमार है, जिसमें महिला का एक बेहद मजबूत किरदार दर्शकों के सामने आया। 'ब्लैक' की कहानी एक टीचर और स्टूडेंट की है। स्टूडेंट का नाम मिशेल है, जो न तो देख सकती है और न ही सुन सकती है। इस भूमिका को फिल्म में रानी मुखर्जी ने निभाया है। IMDb पर 8.1 रेटिंग वाली इस फिल्म का मजा आप नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं।
'कहानी' और 'इंग्लिश विंग्लिश'
कहानी में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जियो सिनेमा पर मौजूद इसे भी IMD पर 8.1 रेटिंग मिली है। उधर श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें श्रीदेवी ने मां का रोल निभाया था, जो अंग्रेजी भाषा ना आने की वजह से अपने मॉडर्न बच्चों से पिछड़ जाती है। इसके बाद वह अंग्रेजी सीखने का फैसला करती है। इसे 7.8 रेटिंग मिली है। यह फिल्म जियो सिनेमा और ZEE5 पर देखी जा सकती है।
'मर्दानी' और 'नो वन किल्ड जेसिका'
'मर्दानी' में क्राइम ब्रांच की सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय बनकर रानी मुखर्जी ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया था। 7.3 रेटिंग वाली यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' में दिखाया गया है कि एक ताकतवर राजनेता का बेटा बार टेंडर जेसिका की गोली मारकर हत्या कर देता है। इसके बाद उसकी बहन न्याय पाने के लिए संघर्ष करती है। इसे IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली है। यह नेटफ्लिक्स पर है।
ये फिल्में भी हैं कतार में
महिलाओं के मजबूत पात्र दिखातीं फिल्मों में 'मार्गरीटा विद अ स्ट्रा' से लेकर अनुष्का शर्मा की 'NH10', कंगना की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', शबाना आजमी की 'फायर' और सुष्मिता सेन की 'समय' जैसी फिल्में भी हैं, जिन्हें IMDb पर काफी अच्छी रेटिंग मिली है।