रक्षाबंधन पर घर बैठे उठाएं इन फिल्मों का लुत्फ, दिखेगी भाई-बहन के अटूट रिश्ते की झलक
30 अगस्त को पूरे देश में भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही फिल्मों की सूची लेकर आए हैं, जिसमें भाई-बहन का अटूट प्यार और उनकी खट्टी-मिट्ठी नोंकझोक दिखेगी। ये फिल्में न सिर्फ आपको प्यार का एहसास कराएंगी बल्कि आपके रिश्ते को भी मजबूत करेंगी। आइए जानते हैं कि आप इन फिल्मों को कहां देख सकते हैं।
'रक्षा बंधन'
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' ने बीते साल ही सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म की कहानी अक्षय और उनकी चार बहनों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। फिल्म में दिखाया है कि भाई अपनी बहनों की शादी कराने के लिए खुद कुंवारा रह जाता है। इसे देखकर कभी आप हसेंगे तो कभी आपकी आंखें नम हो जाएंगी। आनंद एल राय की इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
'रेशम की डोरी'
अगर आप पुराने जमाने की फिल्में देखना पसंद करते हैं तो 1974 में आई धर्मेंद्र अभिनीत 'रेशम की डोरी' आपको लिए एकदम सही रहेगी। आत्मा राम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भाई-बहन के प्यार को बेहद ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इसका गाना 'बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है' काफी मशहूर हुआ था, जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
'हम साथ-साथ हैं'
1999 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' एक परिवार के बीच के प्यार को ही नहीं बल्कि भाई-बहनों के रिश्ते को भी बखूबी दर्शाती है। फिल्म में सलमान खान, मोहनीश बहल, सैफ अली खान और नीलम भाई-बहन की भूमिका में नजर आए थे। इनके अलावा करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे और तब्बू भी फिल्म का हिस्सा थीं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और ZEE5 पर उपलब्ध है, जिसे अपने परिवार के साथ देखा जा सकता है।
'क्रोध'
सुनील शेट्टी की फिल्म 'क्रोध' 2000 में रिलीज हुई थी, जिसमें 5 भाई-बहनों की कहानी देखने को मिली थी। फिल्म में दिखाया गया है कि एक भाई अपनी बहनों के सम्मान और रक्षा के लिए पूरे समाज और यहां तक की गुंडों से भी लड़ जाता है। हालांकि, जब एक बहन उसकी इच्छा के विरुद्ध जाकर शादी करती है तो वह टूट जाता है। अशोक होंडा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
'सरबजीत'
ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'सरबजीत' असल जिंदगी पर आधारित थी। फिल्म में ऐश्वर्या और रणदीप भाई-बहन के किरदार में शानदार लगे थे। फिल्म की कहानी काफी भावुक करने वाली है और एक बहन की अपने भाई को सुरक्षित घर वापस लेने के संघर्ष को दिखाती है। दरअसल, गलती से सरबजीत भारत की सीमा पार कर लेता है, जिसके बाद उसे पाकिस्तान में जासूस समझकर गिरफ्तार कर लिया जाता है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।