'वीरे दी वेडिंग' ही नहीं, ये बॉलीवुड फिल्में भी पेश करती हैं दोस्ती की मिसाल
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर साल अलग-अलग श्रेणी में फिल्मों का निर्माण होता है, जो सबका भरपूर मनोरंजन करती हैं।
चाहे फिर वो रोमांटिक हों या फिर एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्में। सभी के अपने दर्शक हैं। इसी कड़ी में दोस्ती पर भी कई शानदार फिल्में बनाई गई हैं, जिन्होंने सबका दिल जीता।
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फिल्मों कि सूची लेकर आए हैं, जिनमें जबरदस्त याराना देखने को मिला।
आइए इन फिल्मों के बारे में जानते हैं।
#1
'शोले'
1975 में आई फिल्म 'शोले' को भला कैसे कोई भूल सकता है।
इस फिल्म ने अपनी रिलीज् के बाद लोगों का दिल जीत लिए था तो जय-वीरू बने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती भी सबको पसंद आई थी। कैसे एक दोस्त अपने दोस्त की जान बचाने के लिए खुद की जिंदगी हार जाता वह काबिल-ए-तारीफ था।
इस फिल्म के किरदार और उनके डायलॉग को आज भी पसंद किया जाता है।
'शोले' को अमेमन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#2
'3 इडियट्स'
अब जब दोस्ती पर बनी फिल्मों की बात हो रही है तो राजकुमार हीरानी की '3 इडियट्स' का जिक्र होना लाजमी है।
इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी के बीच कॉलेज में ऐसी दोस्ती पनपती है, जो आखिर तक उनके साथ रहती है। दोस्ती यह शानदार कहानी सभी को बहुत पसंद आई थी।
इसमें करीना कपूर, बोमन ईरानी और मोना सिंह भी शामिल थे।
इस फिल्म का लुत्फ आज अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते है।
#3
'वीरे दी वेडिंग'
एकता कपूर और रिया कपूर निर्मित 'वीरे दी वेडिंग' एक ऐसी फिल्म है, जिसमें महिलाओं की दोस्ती पर प्रकाश डाला गया है।
इसमें करीना, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया को मुख्य भूमिका में दिखाया गया है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन के लिए खूब वाहवाही बटोरी थी।
इसकी कहानी में महिलाओं की दोस्ती का वह रस देखने को मिला था, जो दर्शकों को बहुत रास आया था। इसने दोस्ती के मायने सिखाए थे।
यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
#4
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'
ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी' दोबारा का जिक्र किए बिना हमारी यह सूची अधूरी रहेगी।
फिल्म ऐसे 3 दोस्तों की कहानी कहती है, जो कई सालों बाद एक-दूसरे से मिलते हैं और रोड ट्रिप पर जाते हैं। इस दौरान वह तीनों अपनी जिंदगी और दोस्ती को नए नजरिए से देखना शुरू करते हैं।
फिल्म में कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन भी मुख्य भूमिका में थी।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#5 और #6
'दिल चाहता है' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी'
आमिर, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की 'दिल चाहता है' दोस्ती पर बनी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। फिल्म में आकाश, समीर और सिद्धार्थ की दोस्ती ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
'सोनू के टीटू की स्वीटी' में ब्रोमांस को रोमांस से ऊपर दिखाया गया है। कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह अभिनीत फिल्म छा गई थी।
यह दोनों फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं।