महिलाओं की मजबूत दोस्ती को दिखाती हैं ये पांच बॉलीवुड फिल्में
16 सितंबर को स्वरा भास्कर की फिल्म 'जहां चार यार' पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म चार शादीशुदा महिलाओं की कहानी है जो काफी समय बाद अपनी दोस्तों से मिलती हैं। अपने घर-गृहस्थी के काम से निकलने के लिए चारों गोवा घूमने की योजना बनाती हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लेकिन इस फिल्म के बहाने कई अन्य फिल्में जरूर याद आ गईं जो महिलाओं की बेहतरीन दोस्ती को दिखाती हैं। नजर डालते हैं ऐसी फिल्मों पर।
पार्च्ड
यह फिल्म घरेलू हिंसा और पितृसत्ता के खिलाफ कड़ा संदेश देती है। यह फिल्म तीन किरदार रानी, बिजली और लज्जो के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विधवा, बिना बच्चों की महिला और एक डांसर की सामाजिक और घरेलू परेशानियों को दिखाया गया था। फिल्म में ये तीनों किरदार तनिष्ठा चटर्जी, राधिका आप्टे और सुरवीन चावला ने निभाए हैं। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए थे।
पिंक
यह फिल्म रेप और रेप के बाद महिलाओं के चरित्र हनन के खिलाफ संदेश देती है। फिल्म तीन लड़कियों की मजबूत दोस्ती को भी दिखाती है जो ऐसे प्रतिकूल समय में एक-दूसरे का हाथ थामे रखती हैं। फिल्म में मीनल का रेप होने के बाद ये तीनों मिलकर उसके लिए न्याय की लड़ाई लड़ती हैं। फिल्म में दोस्तों के इन किरदार में तापसी पन्नू, कीर्ती कुल्हारी और ऐंड्रिया नजर आई थीं। फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था।
डोर
नागेश कुकूनूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'डोर' बेहतरीन तरीके से दो महिलाओं के संघर्ष की कहानी को दिखाती है है। फिल्म में मीरा (आयशा टाकिया) के पति की मौत हो जाती है जिसके बाद वह रूढ़िवादी तरीके से विधवा की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो जाती है। दूसरी तरफ जीनत (गुल पनाग) अपने पति की जान बचाने के लिए कश्मीर से राजस्थान का सफर अकेले तय करती है। जीनत ही विधवा मीरा को जिंदगी जीने का नया नजरिया देती है।
वीरे दी वेडिंग
इस फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म का प्लॉट कालिंदी (करीना) की शादी पर आधारित था। कालिंदी की शादी में ये चारों सहेलियां मिलती हैं। इसके बाद ये सभी छुट्टी पर जाने की योजना बनाती हैं और जिंदगी को नए सिरे से देखना शुरू करती हैं। इस फिल्म में आपत्तिजनक भाषाओं के इस्तेमाल के लिए इसकी काफी आलोचना भी हुई थी।
शाबाश मित्तू
शाबाश मित्तू इस फेहरिश्त में हालिया फिल्म है। तापसी पन्नू की यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है। फिल्म में मिताली और नूरी की बचपन की दोस्ती को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है। दोनों जितने मासूम हैं उतने ही हिम्मती भी। नूरी अपने परिवार से छिपकर क्रिकेट खेलती है। मिताली के क्रिकेट के लिए वह उसके परिवार से भी लड़ती है। फिल्म में छोटी मिताली और नूरी का किरदार बाल कलाकार इनायत और कस्तूरी ने निभाया था।