अमिताभ-जया ने पूरे किए शादी के 50 साल, इन फिल्मों में शानदार दिखी जोड़ी
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन इस देश की सबसे सम्मानित जोड़ियों में से एक हैं। 3 जून को दोनों की शादी की 50वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर सोशल मीडिया पर चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं।
इन 50 सालों में इस जोड़े ने जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। यहां तक कि अमिताभ को मौत को छू कर लौटते हुए भी देखा है।
इस मौके पर आइए अमिताभ-जया की बेहतरीन फिल्मों पर नजर डालते हैं।
#1
जंजीर
'जंजीर' ने अमिताभ को बॉलीवुड में पहचान दिलाई थी। 1973 की यह फिल्म बॉलीवुड की यादगार ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार है।
फिल्म में अमिताभ ने एक ईमानदार पुलिसवाले, विजय का किरदार निभाया था। फिल्म में जया ने माला नाम की एक लड़की का किरदार निभाया था, जो एक ट्रक दुर्घटना की गवाह है, जिसकी विजय जांच कर रहा है।
फिल्म में अमिताभ के साथ प्राण नजर आए थे। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#2
अभिमान
1973 की यह म्यूजिकल ड्रामा फिल्म अमिताभ-जया की शानदार फिल्मों में गिनी जाती है।
फिल्म की कहानी ऐसे जोड़े की है, जिसमें पति-पत्नी दोनों गायक हैं। इनके प्यार में तब दरार आने लगती है, जब पत्नी का करियर पति से बेहतर चलने लगता है, उसकी लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जाती है।
फिल्म इन दोनों के बीच अभिमान और प्यार के बीच लड़ाई को दिखाती है। यह यादगार फिल्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।
#3
शोले
'शोले' कई वजहों से बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म है। इसमें जय-वीरू की दोस्ती, गब्बर सिंह का खौफ या ठाकुर का बदला जैसे कारणों से लोग इस फिल्म को पसंद करते हैं।
इन सभी तत्वों के बीच अमिताभ और जया के किरदार के बीच पनपने वाला प्यार भी इस फिल्म का खूबसूरत हिस्सा है।
फिल्म में अमिताभ ने जय और जया ने एक विधवा लड़की राधा का किरदार निभाया था।
यह ऐतिहासिक फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#4
चुपके चुपके
'चुपके-चुपके' निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की एक शानदार फिल्म है, जिसमें जया और अमिताभ के बीच रोमांस देखने को मिलता है।
इस फिल्म में अमिताभ और जया के अलावा धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर भी नजर आए थे। यह एक ऐसे नई शादीशुदा जोड़े की कहानी थी, जो अपने परिवार के साथ प्रैंक करता है।
1975 में आई यह बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है। आप अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का मजा ले सकते हैं।
#5
कभी खुशी कभी गम
करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में अमिताभ और जया ने ढलती उम्र के रोमांस को दिखाया। फिल्म में जया का स्टूल पर चढ़के अमिताभ को टाई बांधना फिल्म का एक यादगार दृश्य है।
यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर भी नजर आए थे।
भावनाओं, रिश्तों, ड्रामा और डांस-गाने से भरपूर होने की वजह से फिल्म को खूब पसंद किया गया। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।