'गणपत' समेत इन फिल्मों की लद्दाख में हुई शूटिंग, कम तापमान में भी डटे रहे सितारे
लद्दाख भारत का वो खूबसूरत हिस्सा है, जिसे देखने की ख्वाहिश कर किसी के मन में होती है। न सिर्फ लद्दाख, बल्कि यहां तक पहुंचने का सफर भी उतना ही रोमांचक और खूबसूरत होता है। यह वजह है कि यह जगह पर्यटकों के अलावा फिल्म निर्माताओं के लिए भी खास है। हालांकि, कम तापमान और ऑक्सीजन की कमी से यहां शूटिंग करना एक मुश्किल काम है। आइए, नजर डालते हैं उन चर्चित फिल्मों पर जिनकी लद्दाख में शूटिंग की गई।
'गणपत'
टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की फिल्म 'गणपत' चर्चा में है। फिल्म में दोनों कलाकार का जबरदस्त एक्शन नजर आया है। खास बात यह है कि फिल्म के कई एक्शन दृश्य लद्दाख में फिल्माए गए हैं। फिल्म के प्रचार के दौरान कृति ने कहा भी था कि फिल्म में बहुत मुश्किल एक्शन दृश्यों की शूटिंग की गई है। लद्दाख में इनकी शूटिंग करना और भी चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि वहां ऑक्सीजन का स्तर बार-बार कम हो रहा था।
'धक धक'
फातिमा सना शेख की फिल्म 'धक धक' महिलाओं के बाइक ट्रिप पर आधारित है। अलग-अलग उम्र की महिलाएं अपनी बाइक लेकर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क से खारदुंगला पास के लिए नकल पड़ती हैं। इन महिलाओं का सफर दिल्ली, हरियाणा, मनाली, सरचू, लद्दाख होते हुए खारदूंगला पहुंचता है। फिल्म में फातिमा के साथ रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी मुख्य किरदार में नजर आई हैं। फिल्म को तापसी पन्नू ने वायाकॉम 18 के साथ मिलकर बनाया है।
'किसी का भाई किसी की जान'
सलमान खान की यह फिल्म काफी समय से चर्चा में थी और जब फिल्म की पहली झलक जारी की गई, तो उसमें सलमान लंबे बालों में लद्दाख के खूबसूरत पहाड़ों पर बाइक चलाते हुए नजर आए। फिल्म का एक गाना 'नइयो लगदा' की शूटिंग लद्दाख में कई गई थी। इस गाने में सलमान के साथ पूजा हेगड़े भी इन पहाड़ों में नजर आई थीं। इस फिल्म में उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक की खूबसूरती देखने को मिली थी।
'3 इडियट्स'
'3 इडियट्स' का क्लाइमैक्स लद्दाख में शूट किया गया था। फिल्म के क्लाइमैक्स में लद्दाख का खूबसूरत पैंगॉन्ग लेक नजर आया था। इस फिल्म के बाद हर कोई पैंगॉन्ग लेक जाने के लिए बेताब हो गया था। इस दृश्य में आमिर खान के साथ करीना कपूर दुल्हन बनी नजर आई थीं। इसमें आमिर का किरदार फुन सुक वांगडु लद्दाख के इंजीनियर और शिक्षक सोनम वांगचुक से प्रेरित था। सोनम शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए कई आंदोलन कर चुके हैं।
'जब तक है जान'
जब तक है जान में शाहरुख खान ने एक सैन्य अफसर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके कई दृश्य लद्दाख में फिल्माए गए थे, जहां शाहरुख सेना की वर्दी में नजर आए थे। इस फिल्म को भी पैंगॉन्ग लेक पर फिल्माया गया था। लद्दाख के अलावा फिल्म में कश्मीर की खूबसूरत वादियां और डल झील भी नजर आई थी। यह निर्देशक यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म थी और उनके निधन के बाद रिलीज की गई थी।