
'जवान' से पहले इन फिल्मों ने भी पहले वीकेंड में कमाए 100 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शक उमड़ पड़े हैं।
फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए जानकारों का मानना है कि फिल्म पहले वीकेंड तक दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।
आइए नजर डालते हैं कि पहले वीकेंड में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली बॉलीवुड की अन्य फिल्मों पर।
#1
पठान
इस साल जनवरी में आई 'पठान' से शाहरुख ने करीब 5 साल बाद पर्दे पर वापसी की थी। ऐसे में इस फिल्म ने दमदार कमाई की थी।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले वीकेंड में 280 रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने पहले दिन ही करीब 55 करोड़ रुपये कमाए थे।
'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 543 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
#2
गदर 2
हाल ही में आई फिल्म 'गदर 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। फिल्म रिलीज हुई तो लोग ट्रैक्टरों में बैठकर सिनेमाघरों में जाते दिखे।
सनी देओल की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 134.88 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म ने अब तक करीब 511 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और 'बाहुबली 2' (हिंदी) को पीछे छोड़ दिया है। यह 'पठान' के बाद सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है।
#3
ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पिछले साल की सबसे चर्चित फिल्म रही थी। फिल्म को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी जमकर कमाई हुई थी।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'ब्रह्मास्त्र' ने पहले वीकेंड में करीब 120 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
करीब 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 257.44 रुपये कमाए थे। इस फिल्म के 2 भाग और रिलीज होने हैं।
#4
सुल्तान
सलमान खान के प्रशंसकों के लिए उनकी फिल्म किसी त्यौहार जैसी होती है। यही वजह है कि उनकी फिल्मों को भी पहले दिन अच्छी संख्या में दर्शक मिलते हैं।
2016 में आई 'सुल्तान' ने पहले वीकेंड पर 180.36 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आई थीं।
इस फिल्म ने देशभर में कुल 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसे विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी लोकप्रियता मिली थी।
#5
प्रेम रतन धन पायो
भले ही इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, लेकिन सलमान खान की यह फिल्म भी रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी।
फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 129.77 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस फिल्म से सूरज बड़जात्या ने लंबे समय बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी की थी। फिल्म ने भारत में कुल 210.16 करोड़ रुपये कमाए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पहले वीकेंड पर 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों में 'बजरंगी भाईजान' (102.60), 'दंगल' (107.01), 'टाइगर जिंदा है'(114.93), 'रेस 3' (103), 'संजू' (120.06) और 'वॉर' (166.25) जैसी फिल्मों के नाम भी शामिल हैं।