जन्मदिन विशेष: रणबीर कपूर की ठुकराईं इन फिल्मों पर दर्शकों ने जमकर लुटाया प्यार
रणबीर कपूर को भले ही बॉलीवुड में ब्रेक आसानी से मिल गया हो, लेकिन इंडस्ट्री में अपनी खुद की पहचान उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर बनाई है। यह भी सच है कि अभिनय की कला उन्हें विरासत में मिली है। रणबीर कई फिल्मों में अपने उम्दा प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। 28 सितंबर को वह अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए उन बड़ी फिल्मों के बारे में जानें, जिन्हें रणबीर ने ठुकरा दिया।
'बैंड बाजा बारात'
रणवीर सिंह की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' तो आपने देखी ही होगी। इसमें बिट्टू शर्मा बने रणवीर ने अपने अंदाज और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। यह उनके करियर की पहली फिल्म थी, लेकिन उनसे पहले रणबीर काे इस फिल्म का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म ठुकरा दी। खुद रणबीर ने एक इंटरव्यू में यह माना था कि उन्हें 'बैंड बाजा बारात' ठुकराने का बड़ा अफसोस है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'गली बॉय'
फिल्म 'गली बॉय' को भारत की तरफ से ऑस्कर में भी भेजा गया था। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आए थे। सिद्धांत फिल्म में रैपर एमसी शेर की भूमिका निभाकर रातों-रात मशहूर हो गए थे। इस फिल्र्म की निर्देशक जोया अख्तर ने बताया था कि यह किरदार उन्होंने पहले रणबीर को दिया था, लेकिन वह सहायक भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं थे। यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'डॉन'
शाहरुख खान, फरहान अख्तर की 'डॉन' सीरीज में अंडरवर्ल्ड के डॉन बने और उन पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। शाहरुख के अभिनय, अंदाज और एक्शन ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया। बता दें कि इस फिल्म के लिए फरहान ने शाहरुख से पहले रणबीर से संपर्क किया था, लेकिन रणबीर को लगा कि उस समय उनके करियर के लिए एक्शन करना सही नहीं रहेगा। लिहाजा उन्होंने फिल्म ठुकरा दी। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
'2 स्टेट्स'
अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ आलिया भट्ट नजर आई थीं। भले ही फिल्म के हीरो के लिए अंत में अर्जुन कपूर का चयन हुआ हो, लेकिन उनसे पहले इसके लिए कई अभिनेताओं से संपर्क किया गया था। उनमें से एक रणबीर भी थे, लेकिन रणबीर को फिल्म जमी नहीं और अर्जुन की चांदी हो गई। डिज्नी+हॉटस्टार पर यह फिल्म मौजूद है।
'देली बेली'
फिल्म 'देली बेली' एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी। हालांकि, निर्देशक अभिनय देव की मानें तो इस फिल्म के लिए रणबीर ही निर्माता आमिर खान की पहली पसंद थे, लेकिन उन्होंने किसी कारण से फिल्म करने से इनकार कर दिया। इसके बाद आमिर ने अपने भांजे इमरान खान को इस फिल्म में लिया। 23 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 114 करोड़ रुपये कमाए थे। नेटफ्लिक्स पर आप यह फिल्म देख सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
रणबीर ने बतौर सहायक निर्देशक शुरुआत की थी। वह 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'आ अब लौट चलें' के सहायक निर्देशक थे। उस समय उनकी उम्र 17 साल थी। रणबीर की मानें तो पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था।