
रीमेक हैं बॉलीवुड के ये हॉरर फिल्में, यहां OTT पर उठाएं लुत्फ
क्या है खबर?
एक्शन, रोमांस और कॉमेडी की तरह ही लोगों को हॉरर फिल्में देखना भी पसंद है। बॉलीवुड में भी कई बेहतरीन हॉरर फिल्में बनी हैं, जिन्होंने लोगों को खूब डराया है।
अब अजय देवगन अपनी हॉरर फिल्म 'शैतान' लेकर आ रहे हैं, जिसमें काला जादू दिखेगा। यह गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है, जिसके ट्रेलर ने ही लोगों को उत्साहित कर दिया है।
आइए ऐसी ही कुछ बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों के बारे में जानते हैं , जो रीमेक हैं।
#1
'लक्ष्मी'
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' तो आपको याद ही होगी, जिसमें उन्होंने लोगों को हंसाने के साथ भी डराया था। यह फिल्म 2011 में आई तमिल फिल्म 'कंचना' की रीमेक थी।
इसमें दिखाया था कि आसिफ (अक्षय) अपनी पत्नी (कियारा आडवाणी) के साथ उसके घर जाता है और एक आत्मा के वश में आ जाता है। ये आत्म एक ट्रांसजेंडर (शरद केलकर) की होती है, जिसे अपना बदला लेना है।
इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
#2
'छोरी'
नुसरत भरूचा 2011 में अपनी फिल्म 'छोरी' लेकर आई थी, जिसका निर्देशन विशाल फूरिया ने किया था।
इसमें हेमंत और साक्षी की कहानी दिखाई थी, जिन्हें अपने घर से निकाल दिया जाता है। ऐसे में वे दूरदराज इलाके में एक घर में रहने लगते हैं, जहां उनके साथ अजीब घटनाएं होती हैं।
यह मराठी फिल्म 'लाराछप्पी' का रीमेक थी, जो हिट रही, लेकिन 'छोरी' कोई खास कमाल नहीं कर पाई।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#3
'भूल भुलैया'
अक्षय की फिल्म 'भूल भुलैया' भी साउथ के मशहूर अभिनेता मोहनलाल की 1993 में आई फिल्म 'मणिचित्रथाझु' का रीमेक थी।
2007 में प्रियदर्शन इसका रीमेक 'भूल भुलैया' लेकर आए थे, जिसमें अक्षय के साथ विद्या बालन और शाइनी आहूजा दिखाई दिए थे।
इस फिल्म में विद्या ने मंजुलिका बन लोगों को डराया था तो अक्षय की कॉमेडी ने खूब हंसाया भी था।
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का लुत्फ डिज्नी+ हॉटस्टार पर उठाया जा सकता है।
#4
'दुर्गामती'
भूमि पेडनेकर की 2020 में आई हॉरर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म 'दुर्गामती' इसी नाम से बनी तेलुगु और तमिल फिल्म का रीमेक है।
जी अशोक द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में भूमि IPS अधिकारी की भूमिका में थीं, वहीं अरशद वारसी, जिशु सेनगुप्ता और माही गिल सहायक भूमिका में दिखाई दिए।
साउथ की दोनों फिल्में सफल साबित हुई थी तो भूमि की फिल्म ने ज्यादा कमाल नहीं कर सकी थी।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#5
विदेशी फिल्मों की रीमेक हैं ये फिल्में
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अभिनीत फिल्म 'अलोन' 2015 में आई थी। यह फिल्म इसी नाम से 2007 में बनी थाई फिल्म का रीमेक थी। इसे ZEE5 पर देख सकते हैं।
1996 में आई 'पापी गुड़िया' हॉलीवुड फिल्म 'चाइल्ड्स प्ले' (1988) की रीमेक थी, वहीं 2003 की 'कुछ तो है' 1997 की फिल्म 'आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर' से कॉपी करके बनी है।
'पापी गुड़िया' यूट्यूब और 'कुछ तो है' जियो सिनेमा पर मौजूद है।
जानकारी
इस दिन आएगी 'शैतान'
अजय की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म 'शैतान' का निर्देशन विकास बहल ने किया है। 8 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म अपना ट्रेलर जारी होने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है। फिल्म में ज्योतिका, आर माधवन और जानकी बोदीवाला शामिल हैं।