
अक्टूबर में अक्षय, ऋतिक और प्रियंका सहित इन स्टार्स की फिल्में होंगी रिलीज़
क्या है खबर?
इस साल हम अब तक कई बेहतरीन फिल्में देख चुके हैं। हालिया रिलीज़ 'जजमेंटल है क्या' और 'मिशन मंगल' ने खूब धमाल मचाया।
वहीं, अक्टूबर में दशहरा और दीवाली के साथ-साथ कई बड़ी फिल्में भी सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।
तो ऐसे में आपको तारीख सहित हम बता रहे हैं कि इस महीने में कौन सी बड़ी बॉलीवुड फिल्में आपको देखने को मिलने वाली हैं।
इसके लिए आप अभी से तैयार हो जाएं और एडवांस में टिकट बुक कर लें।
#1
'वॉर' और 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी'
2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऋतिक-टाइगर के साथ 'वॉर' में वाणी कपूर और अनुप्रिया गोयनका भी दिखाई देंगी।
माना जा रहा है कि एक्शन और बेहतरीन स्टारकास्ट की वजह से 'वॉर'' साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म हो सकती है।
वहीं, 2 अक्टूबर को ही 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' भी रिलीज़ होगी।
इसमें अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी के अलावा तमन्नाह और निहारिका भी दिखाई देंगी।
#2
द स्काई इज़ पिंक
अक्टूबर के दूसरे शुक्रवार यानी की 11 अक्टूबर को प्रियंका चोपड़ा की 'द स्काई इज़ पिंक' रिलीज़ होगी।
इसके जरिए प्रियंका लगभग तीन साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं।
'द स्काई इज़ पिंक' में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ भी दिखाई देंगे।
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है।
'द स्काई इज़ पिंक' को सोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है।
#3
लाल कप्तान
अक्टूबर में ही सैफ अली खान की फिल्म 'लाल कप्तान' भी रिलीज़ होगी।
इसके ट्रेलर में सैफ अब तक के अलग अवतार में नजर आए थे। नागा साधु के भेष में सैफ को देखने के लिए दर्शकों में क्रेज है।
सैफ के साथ फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगी। हालांकि सोनाक्षी के रोल का खुलासा नहीं हुआ है।
सैफ की लाल कप्तान, 18 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
फिल्म को नवदीप सिंह ने डायरेक्ट किया है।
जानकारी
18 अक्टूबर को ही रिलीज़ होगी 'पी से प्यार, एफ से फरार'
वहीं, 18 अक्टूबर को ही 'पी से प्यार, एफ से फरार' भी रिलीज़ होगी। इसे मनोज तिवारी ने डायरेक्ट किया है। इस कॉमेडी फिल्म में जिम्मी शेरगिल, कुमुध मिश्रा, संजय मिश्रा और अखिलेंद्र मिश्रा नजर आएंगे।
#5
'मेड इन चाइना' और 'हाउसफुल 4'
इस दीवाली अक्षय कुमार और राजकुमार राव की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलने वाली है।
अक्षय की 'हाउसफुल 4' और राजकुमार की 'मेड इन चाइना', 26 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
'हाउसफुल 4' में अक्षय के अलावा कृति सेनन, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, चंकी पांडेय और नवाजुद्दीन सिद्दिकी नजर आएंगे।
वहीं, 'मेड इन चाइना' की बात करें तो इसमें राजकुमार के साथ मौनी रॉय नज़र आएंगी।