स्वतंत्रता दिवस पर पिछले 5 सालों में इन फिल्मों ने दी दस्तक, जानिए सबका हाल
स्वतंत्रता दिवस का मौका फिल्में रिलीज करने के लिए बेहद खास होता है और अगर फिल्म देशभक्ति से ओत-प्रोत हो तो 'सोने पे सुहागा'। 'स्त्री 2', 'वेदा' और 'खेल खेल में' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। अब तीनों में से बॉक्स ऑफिस की जंग कौन जीतेगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इससे पहले आइए जानते हैं पिछले 5 सालों में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुईं फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल।
'गोल्ड'
बता दें कि 15 अगस्त, 2018 में अक्षय कुमार 'गोल्ड' लेकर आए थे। देश पर गौरव करने का मौका देती इस फिल्म की निर्देशक रीमा कागती थीं। 'गोल्ड' 1948 के लंदन ओलंपिक खेलों में भारतीय टीम द्वारा अंग्रेजों को उन्हीं के मैदान पर पीटने की कहानी है। जब पहली बार अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर भारतीय तिरंगा फहराया। 61 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 158 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
'सत्यमेव जयते'
जॉन अब्राहम जहां इस बार 'वेदा' लेकर आए हैं, 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म 'सत्यमेव जयते' लेकर आए थे। फिल्म के गाने 'दिलबर दिलबर' ने जहां नोरा फतेही को रातों-रात स्टार बना दिया, वहीं जॉन की इस फिल्म की कहानी की भी खूब तारीफ हुई। मनोज बाजपेयी भी इसका हिस्सा थे। 38 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'मिशन मंगल' और 'बाटला हाउस'
15 अगस्त, 2019 में आई 'मिशन मंगल' भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा मार्स ऑर्बिटर मिशन (मंगलयान) को सफलतापूर्वक लॉन्च करने की सच्ची घटनाओं पर आधारित थी। 32 करोड़ रुपये फिल्म का बजट था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 290 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है। उधर 2019 में 15 अगस्त पर जॉन फिल्म 'बाटला हाउस' लेकर आए थे। 45 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 113 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'गुंजन सक्सेना' और 'खुदा हाफिज'
2020 में आजादी के मौके पर जाह्नवी कपूर फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' लेकर आई थीं। फिल्म में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई थी। नेटफ्लिक्स पर आई उनकी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी नजर आए। हालांकि, फिल्म को कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। उधर 14 अगस्त 2020 को डिज्नी+हॉटस्टार पर आई विघुत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज' को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।
'शेरशाह' और 'भुज: द प्राइज ऑफ इंडिया'
2021 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। विष्णुवर्धन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ संग कियारा आडवाणी नजर आई थीं। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी थी। उसी साल आजादी वाले हफ्ते में फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' दर्शकों के बीच आई थी। हालांकि, डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली।