
बॉलीवुड में कोरोना वायरस को लेकर फिल्में बनाने की होड़, कईं नाम हुए रजिस्टर
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का कहर इस कदर दुनियाभर में फैल चुका है कि कई लोगों ने तो खुद को घर में बंद कर लिया है। कई जगहों पर स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर और मॉल्स तक बंद कर दिए हैं।
बिगड़ते हालातों को देखते हुए फिल्मों की रिलीज डेट और शूटिंग कैंसिल हो गई है, लेकिन बॉलीवुड बुरे समय में भी कोई आइडिया तलाश ही लेती है।
अब कोरोना वायरस पर भी कुछ ऐसा हो रहा है जो सभी को हैरान कर देगा।
टाइटल
कोरोना वायरस पर फिल्मों के नाम हुए रजिस्टर
दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड में कोरोना वायरस के नाम पर कुछ फिल्मों के नाम रजिस्टर करवाए गए हैं और फिल्म का टाइटल भी फाइनल कर दिया गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इरॉस इंटरनेशन 'कोरोना प्यार है' के नाम से फिल्म बनाने जा रहा है।
इसका टाइटल 2000 में आई ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की 'कहो ना प्यार है' से काफी मेल खाता है।
शूटिंग
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए इरॉय इंटरनेशनल की प्रोड्यूसर कृशिका लुल्ला ने कहा, "फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इसमें एक लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। अभी हम स्थिति थोड़ी ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से सबकुछ ठप्प पड़ा हुआ है। जैसे ही हालात सामान्य हो जाएंगे हम अपनी इस फिल्म की शूटिंग पर काम शुरू कर देंगे।"
जानकारी
कौन होंगे सितारे?
फिलहाल इसकी कोई जानकारी है कि फिल्म में किन सितारों को कास्ट किया जाएगा, लेकिन इस खबर से दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ने वाली हैं। हर कोई जानना चाहता है कि कोरोना वायरस के बीच कैसे तरह की लव स्टोरी पेश की जाने वाली है।
अन्य फिल्में
कई फिल्ममेकर्स बना रहे हैं कोरोना वायरस पर फिल्में
गौरतलब है कि इरॉज इंटरनेशनल के अलावा भी कई फिल्ममेकर्स कोरोना वायरस को लेकर फिल्में बनाने का विचार कर रहे हैं।
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कई फिल्ममेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच कर चुके हैं। उनके पास फिल्मों के टाइटल और स्टोरी भी हैं।
बता दें कि 'कोराना प्यार है' के साथ-साथ 'डेडली कोरोना' के नाम से भी फिल्म को रजिस्टर करवाया गया है।
बीमारी
दुनियाभर में फैला है कोरोना वायरस का कहर
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह खतरनाक वायरस अब दुनियाभर में पैर पसार चुका है।
हर दिन कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन अब तक इस बीमारी से निपटने का कोई तरीका नहीं खोजा गया है।
लोगों से केवल यही अपील की जा रही है कि वह भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने की कोशिश करें। बार-बार अपने हाथ धोएं और किसी से भी हाथ मिलाने से बचें।