
शाही सवारी की शौकीन हैं बॉलीवुड की नई हसीनाएं, जानिए किसके पास है कौनसी कार
क्या है खबर?
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी शान-ओ-शौकत अक्सर लोगों को हैरान करती है।
वहीं इंडस्ट्री की नई अदाकाराओं की बात करें तो ये अपनी फिल्मों को लेकर ही नहीं, बल्कि अपनी कारों को लेकर भी काफी चूजी हैं।
अभिनेत्रियां जब भी किसी इवेंट पर पहुंचती है तो सभी की नजरें जितनी इन पर होती हैं उतनी ही इनकी सवारी पर भी रहती है।
तो चलिए आज हम जानते हैं कि आपकी पसंदीदा अदाकाराओं के पास कौनसी कारें हैं।
#1
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की क्यूट अदाकारा आलिया भट्ट ने 2012 में करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद से ही वह लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रही हैं।
फिल्मों के साथ ही वह कारों की भी काफी शौकीन हैं। उनके पास रेंज रोवर वॉग, ऑडी क्यू 7 और बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज शानदार कारें हैं।
आलिया जल्द ही 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर' 'सड़क 2' और 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं।
#2
सारा अली खान
सारा अली खान ने 2018 में रिलीज हुआ फिल्म 'केदारनाथ' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
पटौदी परिवार के होने के नाते हर चीज को लेकर उनकी पसंद भी काफी रॉयल है।
उनकी कारों की पसंद पर गौर किया जाए तो उनके पास होन्डा सीआर-वी है। इसके अलावा उन्हें जीप कम्पास में देखा जा चुका है।
सारा जल्द ही फिल्म 'कुली नं 1' और 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं।
#3
जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड की दिवंगत अदाकार श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने 2018 में 'धड़क' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
जाह्नवी शुरुआत से ही अपनी फिल्मों को लेकर बहुत चूजी रही हैं। इसी सोच-समझ के साथ वह अपनी कारें भी चुनती हैं।
उनके पास मर्सिडीज मेबैक कार और बीएमडब्ल्यू-5 कारे हैं। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने मर्सिडीज बेंज जीएलएस भी खरीदी है।
जाह्नवी को जल्द ही गुंजन सक्सेना की बायोपिक और 'तख्त' में देखा जाएगा।
#4
तापसी पन्नू
तापसी ने दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्होंने 2013 में 'चश्मे बद्दूर' से अपनी बॉलीवुड करियर किया।
इसके बाद 'बेबी', 'पिंक' और 'नाम शबाना' से उन्होंने इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह बना ली।
तापसी के पास इस समय मर्सडीज बेंज एसयूवी है। उनके पास जीप कन्पास एसयूवी भी है, जो उन्हें उनकी बहन ने जन्मदिन पर गिफ्ट की थी।
तापसी जल्द ही आगामी फिल्म 'हसीन दिलरूबा' में नजर आने वाली हैं।
#5
दिशा पटानी
बॉलीवुड की हॉटेस्ट अदाकारा दिशा पटानी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मलंग' में अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना दिया।
दिशा की कारों की बात करें तो इस मामले में भी वह किसी से कम नहीं हैं।
दिशा को ज्यादातर मर्सिडीज बेंज ई क्लास में देखा जाता है। इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर स्पोर्ट भी है।
दिशा को जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में देखा जाएगा।