शाहरुख खान ही नहीं, इन बॉलीवुड अभिनेताओं की पत्नियां भी हैं शानदार इंटीरियर डिजाइनर
बॉलीवुड अभिनेता जहां पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरकर करोड़ों रुपये कमाते हैं, वहीं उनकी पत्नियां अलग-अलग तरह से व्यवसायों में हाथ आजमाती हैं। जहां कुछ होटल और रेस्तरां की मालकिन हैं, वहीं कई मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं। वे अपनी काबीलीयत से बड़ी-बड़ी हस्तियों के घरों को सजाती हैं। आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताएंगे, जिनकी पत्नियां काबिल इंटीरियर डिजाइनर हैं और अपने इस हुनर के दम पर करोड़ों रुपये छापती हैं। चलिए जानते हैं।
शाहरुख खान
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड हस्तियों के घरों को संवारा है। इनमें करण जौहर, रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित जैसे कई सितारे शामिल हैं। गौरी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बार को भी डिजाइन कर चुकी हैं, वहीं उन्होंने रेड चिलीज के ऑफिस और अपने घर मन्नत का भी इंटीरियर किया है।
बॉबी देओल
'एनिमल' के जरिए बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने वाले अभिनेता बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल यूं तो अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन यह बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह एक काबिल इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। तान्या के पास इंटीरियर डिजाइनिंग में प्रोफेशनल डिग्री है और वह कई कंपनियों के साथ काम कर चुकी हैं। बता दें, उन्होंने बतौर डिजाइनर अपना करियर होम डेकोर स्टोर 'द गुड अर्थ' से शुरू किया था।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ना केवल एक शानदार अभिनेत्री और लेखक हैं, बल्कि वह एक काबिल-ए-तारीफ इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। ट्विंकल ने इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में इंटीरियर स्टाइलिस्ट गुरलीन मनचंदा के साथ कदम रखा था। उन्होंने अपनी खुद की डिजाइनिंग कंपनी भी खोली हुई है। वह डिजाइनिंग फर्म 'द व्हाइट विंडो' की संस्थापक हैं। पूर्व अभिनेत्री इससे अच्छा खासा पैसे कमा लेती हैं।
सुनील शेट्टी और ऋतिक रोशन
सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी मुंबई में अपना खुद का फर्नीचर और होम एक्सेसरीज स्टोर 'आर हाउस' चलाती हैं। माना इंटीरियर डिजाइनर्स के परिवार से आती हैं और वह इस क्षेत्र में उत्साह से आगे बढ़ रही हैं। ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन भी शानदार डिजाइनर हैं। उन्होंने ब्रुक्स कॉलेज, लॉन्ग बीच, कैलिफोर्निया से इंटीरियर डिजाइन में एसोसिएट आर्ट डिग्री हासिल की थी। वह इस क्षेत्र में अच्छा काम कर रही हैं।