
सलमान खान ही नहीं, इन मशहूर बॉलीवुड सितारों ने भी विज्ञापन से शुरू किया अपना करियर
क्या है खबर?
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में नाम कमाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। हर साल बड़ी तादाद में लोग यहां अभिनेता-अभिनेत्री बनने का सपना लिए यहां पहुंचते हैं।
ऐसे में लोगों को बहुत संघर्ष करना पड़ता है। बहुत से ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने नाम कमाने से पहले पहले अपने करियर में अलग-अलग काम किए। कोई डांसर रहा तो किसी ने विज्ञापनों में काम किया।
आइए उन सितारों के बारे में जानें, जिन्होंने विज्ञापनों से अपना करियर शुरू किया।
#1
ऐश्वर्या राय बच्चन
भारत के साथ ही पूरी दुनिया में नाम कमाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपना करियर एक विज्ञापन से शुरू किया था।
ऐश्वर्या पहली बार 1993 में कोका कोला के विज्ञाेपन में नजर आईं थीं। इसमें उनके साथ आमिर खान दिखाई दिए थे। विज्ञापन में अभिनेत्री की खूबसूरती और नीली आंखें देखकर सब हैरान रह गए थे।
इसके बाद साल 1994 में उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और फिर यह खिताब भी जीता था।
#2
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण आज के समय में बेशक सबसे ज्यादा फीस लेती हों, लेकिन उनका नाम भी इस सूची में शुमार है।
बतौर मॉडल अपना करियर शुरू करने वाली दीपिका फिल्मों में नहीं, बल्कि विज्ञापानों में दिखी थीं। सबसे पहले वह क्लोज अप के विज्ञापन में दिखी थीं। इसके बाद वह एक साबुन के विज्ञापन में नजर आईं, जिसमें उन्हें मुख्य चेहरे के रूप में लिया गया था।
यहीं से सबकी नजर उन पर पड़ी।
#3
सलमान खान
सलमान खान इंडस्ट्री के बड़े सितारों की सूची में शुमार हैं। वह अपने अभिनय से दशकों से दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया था। निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान ने फिल्मों में आने से पहले टीवी में भी काम किया था।
अभिनेता का पहला टीवी विज्ञापन लिम्का कोल्ड ड्रिंक का था।
#4
अनुष्का शर्मा
कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली अनुष्का शर्मा ने बाहर की दुनिया से आकर बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया है।
हालांकि, अभिनेत्री ने यह मुकाम हासिल करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना किया था। अनुष्का ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत दक्षिण भारतीय टीवी विज्ञापन से की थी।
यह एक साबुन का विज्ञापन था और इसमें उन्हें मुख्य चेहरे के रूप में लिया गया था। इसके बाद वह कई विज्ञापनों में दिखाई दी थीं।
#5
विद्या बालन
लीक से अलग हटकर किरदार निभाकर विद्या बालन ने अपनी अदाकारी से सभी का खूब मनोरंजन किया है। हालांकि, उन्होंने फिल्मों से पहले छोटे पर्दे पर धमाल मचाया था।
विद्या ने मशहूर सिटकॉम 'हमपांच' से करियर शुरू किया था। विद्या छोटे पर्दे का काफी चर्चित नाम थीं। हालांकि, इसके बाद वह लंबे समय तक पर्दे से दूर रही थीं।
उन्होंने वापसी एक टीवी विज्ञापन से की थी, जो सर्फ एक्सेल वाशिंग पाउडर का था।
जानकारी
ये सितारे भी शामिल
विज्ञापनों से अपने करियर शुरू करने वाले सितारों में सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, जेनेलिया डिसूजा, प्रीति जिंटा और यामी गौतम जैसे नामी सितारों का नाम शामिल है। इन सभी सितारों को विज्ञापनों से अलग पहचान मिली थी, जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें पहचाना।