सलमान खान से करण जौहर तक, रियलिटी शो होस्ट कर चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे
क्या है खबर?
फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड सितारे टीवी की दुनिया पर भी धमाल मचाते नजर आते हैं।
जहां कुछ किसी सीरियल में अपनी फिल्मों का प्रचार करते नजर आते हैं, वहीं बहुत से ऐसे हैं जो रियलिटी शो को होस्ट करके लोगों का मनोरंजन करते हैं।
ये सितारे इन रियलिटी शो को होस्ट करने के लिए मोटी फीस भी चार्ज करते हैं। इस सूची में सलमान खान से लेकर कंगना रनौत तक का नाम शामिल है।
#1
सलमान
सलमान पिछले कई सालों से टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' होस्ट करते आ रहे हैं। अभिनेता के फैंस को शो पर उनकी मौजूदगी का बेसब्री से इंतजार रहता है।
वह इस शो पर 'वीकएंड का वार' में हर हफ्ते आकर घरवालों को उनके बर्ताव के लिए सजा सुनाते हैं। ऐसा करने के लिए सलमान छोटी-मोटी रकम नहीं, बल्कि बहुत मोटी फीस लेते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता हर हफ्ते के लिए 12 करोड़ रुपये लेते हैं।
#2 और #3
कंगना और करण जौहर
अपने विवादों के चलते सुर्खियों में रहने वाली कंगना ने 'लॉकअप' होस्ट किया था। अभिनेत्री की ही तरह उनका यह शो भी खूब विवादों में रहा था। अभिनेत्री ने होस्ट करने के लिए हर एपिसोड के लिए 1 करोड़ रुपये लिए थे।
जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर को भी छोटे पर्दे पर होस्ट करने की प्रतिभा दिखाते देखा गया है। वह 'कॉफी विद करण' नामक चैट शो होस्ट करते हैं, जिसके हर एपिसोड के लिए वह 2 करोड़ रुपये लेते हैं।
#4 और #5
अमिताभ बच्चन और रोहित शेट्टी
हिंदी सिनेमा के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन जब भी 'कौन बनेगा करोड़पति' की कुर्सी पर बैठकर इस क्विज शो की कमान संभालते हैं तो वह देखने लायक होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता प्रतियेक एपिसोड के लिए 7.5 करोड़ रुपये लेते हैं।
बॉलीवुड के शानदार एक्शन निर्देशकों में शुमार रोहित शेट्टी हर साल खतरों से भरा रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' लेकर आते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये लेते हैं।
#6 और #7
आमिर खान और शाहरुख खान
'मिस्टर परफेशनिस्ट' यानी आमिर खान भी 'सत्यमेव जयते' होस्ट करते नजर आ चुके हैं। भारत के सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालते इस शो को होस्ट करने के लिए आमिर तकरीबन 3 करोड़ रुपये लेते थे।
शाहरुख खान ने साल 2008 में शो 'क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं' होस्ट किया था। इस शो में कंटेस्टेंट्स से पांचवी कक्षा तक के सवाल पूछे जाते थे। इसे शो के हर एपिसोड के लिए शाहरुख ने 2.5 करोड़ रुपये लिए थे।