
मलाइका 45 की उम्र में करेंगी शादी! बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्होंने 40 के बाद लिए सात फेेरे
क्या है खबर?
मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।
कहा जा रहा है इन दिनों वह अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और इसी महीने की 19 तारीख को दोनों शादी भी करने वाले हैं। मलाइका की उम्र 45 साल है।
इस खबर में हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड के ऐसे ही सेलेब्रिटीज के बारे में जिनकी शादी में उम्र कभी दीवार नहीं बनी और उन्होंने 40 की उम्र पार कर शादी रचाई।
रिश्ता
54 साल की उम्र में की थी नीना गुप्ता ने शादी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिनेत्री नीना गुप्ता का है। नीना अपने अभिनय से सबका दिल जीतती आईं हैं।
पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म 'बधाई हो' में उन्होंने प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया था जो कि काफी पॉपुलर हुआ था।
किक्रेटर विवियन रिचर्ड्स और नीना की बेटी मसाबा का पालन पोषण उन्होंने सिंगल मदर रहकर की है।
साल 2008 में नीना ने विवेक मेहरा से शादी की। शादी के समय नीना की उम्र 54 साल थी।
उम्र
शादी के वक्त 42 साल के थे सैफ अली खान
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने साल 2012 शादी की थी।
शादी के वक्त करीना की उम्र 32 साल थी जबकि सैफ उस वक्त 42 साल थी। करीना और सैफ का एक बेटा है तैमूर अली खान।
करीना के साथ सैफ की दूसरी शादी थी।
सैफ की पहली शादी अमृता सिंह के साथ हुई थी।
साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया।
सैफ के पहली पत्नी से दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम खान।
अभिनेत्री
42 साल की उम्र में उर्मिला तो 41 में प्रीति ने की थी शादी
उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में 42 साल की उम्र में कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी।
बता दें मोहसिन उर्मिला से उम्र में 10 साल छोटे हैं।
वहीं, प्रीति जिंटा ने भी 40 की उम्र पार कर शादी की थी।
'डिंपल गर्ल' ने अपने से उम्र में छोटे बिजनेसमैन से शादी की थी। साल 2016 में प्रीति ने जीन गुडइनफ से शादी की थी उस वक्त प्रीति की उम्र 41 साल थी।
जानकारी
41 साल में जॉन ने प्रिया रुचाल से की थी शादी
अभिनेता जॉन लंबे समय तक बिपाशा बासु के साथ रिलेशन में थे। लेकिन किसी कारण से दोनों का रिश्ता टूट गया। इसके बाद जॉन ने प्रिया रुचाल से साल 2014 में शादी की थी। शादी के वक्त जॉन की उम्र 41 साल थी।
लाइफ पार्टनर
किरण से शादी के वक्त 40 के थे मिस्टर परफेक्शनिस्ट
बॉलीवुड के मिस्टर फरफेक्सनिस्ट आमिर खान को परफेक्ट लाइफ पार्टनर 40 साल की उम्र में मिला।
पहली शादी से तलाक के 3 साल बाद आमिर खान ने निर्देशक किरण राव से साल 2005 में शादी रचाई। शादी के समय आमिर खान 40 साल के थे।
आमिर का पहली शादी रीना दत्ता के साथ हुई थी। उस समय रीना की उम्र 21 साल थी।
रीना से आमिर को दो बच्चे हैं।