रियल लाइफ के 'बाला' हैं बॉलीवुड के ये बड़े अभिनेता
बीते शुक्रवार को गंजेपन की समस्या पर आधारित फिल्म 'बाला' रिलीज़ हुई। फिल्म का संदेश काफी अच्छा है कि आप जैसे हैं वैसे ही अपने आपको स्वीकार कर लेना चाहिए। वहीं, बॉलीवुड में भी कुछ सेलेब्स भी हैं जिनके रियल लाइफ में कम बाल हैं लेकिन बावजूद इसके वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल लगातार जीत रहे हैं। वह जब भी पर्दे पर दिखते हैं अपनी छाप छोड़ जाते हैं। तो जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में।
अनुपम खेर
अनुपम खेर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। वह जब भी पर्दे पर आते हैं अपने किरदार को जी जाते हैं। अनुमप का अपना अलग ही स्टाइल हैं और वह बाल्ड लुक ही रखते हैं। इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम ने अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था। बाल्ड स्टाइल के अपने लुक पर अनुपम का कहना है कि अगर उनके सर पर बाल होंगे तो वह सबकी तरह दिखेंगे।
अक्षय खन्ना
'दिल चाहता है', 'आ अब लौट चलें' जैसी हिट फिल्में दे चुके अभिनेता अक्षय खन्ना के भी बाल उड़ चुके हैं। हालांकि इसका असर अक्षय की फिल्मों पर नहीं ही दिखता है। अक्षय लगतार हिट फिल्मों का हिस्सा हैं। उनका अंदाज दर्शकों को खास पसंद आता है। जहां एक ओर अक्षय ने अपनी फिल्म 'सेक्सन 375' से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, उनकी आने वाली फिल्म 'सब कुशल मंगल' है।
राकेश रोशन
एक्टर/फिल्ममेकर और सुपरस्टार ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन के भी बाल पूरी तरह से उड़ चुके हैं। हालांकि इससे राकेश के लुक में कोई फर्क नहीं दिखता है। राकेश इसमें भी कमाल लगते हैं। इन दिनों वह 'कृष 4' की तैयारियां कर रहे हैं।
प्रेम चोपड़ा
बॉलीवुड के फेमस विलेन्स में से एक प्रेम चोपड़ा भी बाल्ड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2007 में 'ब्रोकन थ्रेड' में प्रेम जी ब्रिटिश और भारतीय कलाकारों के साथ बाल्ड लुक में दिखे थे। इसके बाद उन्होंने इस लुक को हमेशा के लिए रख लिया। हालांकि उनकी लोकप्रियता और फैन्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। दर्शक पहले उन्हें जैसे पसंद करते थे वैसे ही आज भी प्यार करते हैं।
रजनीकांत
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। हालांकि उनके सर के बाल उम्र के साथ उड़ गए। लेकिन इसका असर रजनीकांत की फिल्मों और उनके फेम पर कभी नहीं पड़ा है। वह आज भी अपने फैन्स के बीच उतने ही पॉपुलर हैं जितने की वह पहले थे। पिछले साल आई रजनीकांत की फिल्म '2.0' ने तो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसमें रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार और एमी जैक्शन भी दिखीं थीं।