पुलवामा आतंकी हमला: आमिर, सलमान, अनुष्का सहित कई बॉलीवुड सितारों का फूटा गुस्सा
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए हैं। CRPF का यह काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। पाकिस्तान स्थित आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इंसानियत को शर्मसार करती इस हरकत से देशभर में गुस्सा है। बॉलीवुड सितारों ने भी इस हरकत की कड़ी निंदा की है और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
नफरत कभी जवाब नहीं होती- प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय जवानों पर हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि 'पुलवामा हमले के बारे में सुनकर सदमे में हूं। नफरत कभी जवाब नहीं होती। घायल और शहीद जवानों के परिजनों को ताकत मिले।' 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के अभिनेता विक्की कौशल ने लिखा 'हमले की खबर सुनकर मैं काफी हैरान और दुखी हूं। शहीद हुए बहादुर जवानों के परिवार वालों के लिए मेरी संवेदना है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना।'
विक्की कौशल का ट्वीट
अक्षय कुमार, रणवीर सिंह ने की हमले की निंदा
रणवीर सिंह ने ट्विटर पर दुख प्रकट करते हुए लिखा कि 'पुलवामा में CRPF जवानों पर हुआ आंतकी हमाल घृणापूर्ण और कायरता भरा है। हमारे बहादुर जवानों के परिवार वालों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।' अक्षय कुमार ने लिखा कि 'CRPF के जवानों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, परिजनों को शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हम इस हमले को भूल नहीं सकते।'
अक्षय कुमार ने किया ट्वीट
सलमान, आमिर ने ट्वीट कर जताया दुःख
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी हमले से दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिख कि 'पुलवामा में हमारे CRPF जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पढ़कर मैं स्तब्ध हूं। यह बहुत दुखद है। उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपनों को खोया है।' वहीं सलमान खान ने भी हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया कि 'हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं।'
आमिर खान का ट्वीट
अनुष्का ने हमले की निंदा करते हुए किया ट्वीट
अनुष्का ने हमले की निंदा करते हुए लिखा कि 'पुलवामा में CRPF काफिले पर आत्मघाती हमले की खबर पढ़ते हुए सबसे ज्यादा दुख है। मेरी संवेदना और प्यार शहीदों के परिवारों के लिए।' अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया है कि 'यह हमला दिल तोड़ देने वाला है। मैं आशा करती हूं कि इस तरह की नफरत का अंत हो। शहीद हुए बहादुर जवानों के परिवार वालों के लिए मेरी संवेदना है।'