
पुलवामा आतंकी हमला: आमिर, सलमान, अनुष्का सहित कई बॉलीवुड सितारों का फूटा गुस्सा
क्या है खबर?
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए हैं।
CRPF का यह काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। पाकिस्तान स्थित आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
इंसानियत को शर्मसार करती इस हरकत से देशभर में गुस्सा है।
बॉलीवुड सितारों ने भी इस हरकत की कड़ी निंदा की है और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
संवेदना
नफरत कभी जवाब नहीं होती- प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय जवानों पर हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि 'पुलवामा हमले के बारे में सुनकर सदमे में हूं। नफरत कभी जवाब नहीं होती। घायल और शहीद जवानों के परिजनों को ताकत मिले।'
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के अभिनेता विक्की कौशल ने लिखा 'हमले की खबर सुनकर मैं काफी हैरान और दुखी हूं। शहीद हुए बहादुर जवानों के परिवार वालों के लिए मेरी संवेदना है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना।'
ट्विटर पोस्ट
विक्की कौशल का ट्वीट
Deeply saddened and shocked to hear the news of the terror attack in #Pulwama . My heart goes out to the families of the brave CRPF soldiers we lost today and praying for the speedy recovery of those injured. 🙏
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 14, 2019
सोशल मीडिया
अक्षय कुमार, रणवीर सिंह ने की हमले की निंदा
रणवीर सिंह ने ट्विटर पर दुख प्रकट करते हुए लिखा कि 'पुलवामा में CRPF जवानों पर हुआ आंतकी हमाल घृणापूर्ण और कायरता भरा है। हमारे बहादुर जवानों के परिवार वालों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।'
अक्षय कुमार ने लिखा कि 'CRPF के जवानों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, परिजनों को शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हम इस हमले को भूल नहीं सकते।'
ट्विटर पोस्ट
अक्षय कुमार ने किया ट्वीट
Numb beyond belief at the dastardly terror attack on #CRPF soldiers in #Pulwama. May God give peace to their souls, and strength to their grieving families. Wishing the injured a speedy recovery. We can’t let this be forgotten.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 14, 2019
पुलवामा हमला
सलमान, आमिर ने ट्वीट कर जताया दुःख
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी हमले से दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिख कि 'पुलवामा में हमारे CRPF जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पढ़कर मैं स्तब्ध हूं। यह बहुत दुखद है। उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपनों को खोया है।'
वहीं सलमान खान ने भी हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया कि 'हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं।'
ट्विटर पोस्ट
आमिर खान का ट्वीट
I am heartbroken to read about the terrorist attack on our CRPF Jawans in Pulwama. It's so tragic. My heartfelt condolences to the families of the Jawans who have lost their lives.
— Aamir Khan (@aamir_khan) February 15, 2019
संवेदना
अनुष्का ने हमले की निंदा करते हुए किया ट्वीट
अनुष्का ने हमले की निंदा करते हुए लिखा कि 'पुलवामा में CRPF काफिले पर आत्मघाती हमले की खबर पढ़ते हुए सबसे ज्यादा दुख है। मेरी संवेदना और प्यार शहीदों के परिवारों के लिए।'
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया है कि 'यह हमला दिल तोड़ देने वाला है। मैं आशा करती हूं कि इस तरह की नफरत का अंत हो। शहीद हुए बहादुर जवानों के परिवार वालों के लिए मेरी संवेदना है।'
ट्विटर पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने किया ट्वीट
It is extremely painful to read about the attack on our brave #CRPF jawans in #Pulwama. My deepest condolences to the families and loved ones of our martyred soldiers.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 14, 2019