Page Loader
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बॉलीवुड का जोश हाई, सबने कहा- 'जय हिंद'

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बॉलीवुड का जोश हाई, सबने कहा- 'जय हिंद'

Feb 26, 2019
12:40 pm

क्या है खबर?

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हुए थे। इंसानियत को शर्मसार करती इस हरकत से देशभर में गुस्सा है। इस संदर्भ में भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस जवाबी कार्रवाई के बाद से देशभर के लोगों ने सरकार के कड़े कदम की सराहना की है। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस कार्रवाई पर खुशी जताई है।

प्रतिक्रिया

अजय देवगन ने लिखा- 'भारतीय वायुसेना को सलाम'

अजय देवगन ने भारत की जवाबी कार्रवाई पर ट्वीट कर भारतीय वायुसेना को सलाम किया। अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने ट्वीट कर लिखा कि 'ये हमारा नया भारत है। जय हिंद।' अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा है 'भारत माता की जय।' वहीं, भाजपा सांसद और एक्टर परेश रावल ने मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'धन्यवाद नरेंद्र मोदी सर और हमारी सेना के बहादुरों को। जय हो।'

ट्विटर पोस्ट

अजय देवगन ने किया ट्वीट

ट्विटर पोस्ट

परेश रावल ने किया ट्वीट

सोशल मीडिया

अशोक पंडित ने किए दो ट्वीट

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा कि 'हवन की शुरुआत हो चुकी है ! 26 फरवरी को देर रात 3:30 बजे मिराज 2000 इंडियन फाइटर ने LoC के पार जाकर आतंकियों के लॉन्च पैड पूरी तरह तबाह किए।' उन्होंने आगे लिखा कि 'PoK में हमला हुआ जो कि हमारा है। इसलिए हमने लाइन ऑफ कंट्रोल पार नहीं की। #वंदेमातरम।' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'चुन चुन के मारेंगे ! जवानों को सलाम ! वन्दे मातरम !'

ट्विटर पोस्ट

अशोक पंडित का ट्वीट

जानकारी

अभिषेक बच्चन, तुषार कपूर व करण कुंद्रा ने किया ट्वीट

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'नमस्कार करते हैं।' तुषार कपूर ने जय ह‍िंद के साथ भारतीय सैन‍िकों को सलाम किया। वहीं, टीवी एक्टर करण कुद्रा ने ल‍िखा 'सैल्यूट इंड‍ियन एयरफोर्स।'

ट्विटर पोस्ट

अभिषेक बच्चन ने किया ट्वीट

हमला

इस तरह कार्रवाई को दिया अंजाम

भारत ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंप पर हमला बोला। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाज़ मिराज 2000 की एक टुकड़ी ने 1,000 किलोग्राम बम गिराए और सभी आतंकी कैंप को तहस नहस कर दिया। सोमवार की देर रात भारतीय वायुसेना ने LoC पार कर पाकिस्तान सीमा में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला बोला। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कुछ फोटो शेयर की हैं।

विरोध

फिल्म इंडस्ट्री ने उठाए कड़े कदम

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गु्स्सा कायम है। इस हमले के विरोध में सरकार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री ने भी कड़े कदम उठाए हैं। हमले के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म उद्योग में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध की घोषणा की है। कई बॉलीवुड फिल्में पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं की जाएंगी। इसके अलावा टी-सीरीज़ ने अपने यूट्यूब चैनल से पाकिस्तानी कलाकारों को छुट्टी दे दी।