भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बॉलीवुड का जोश हाई, सबने कहा- 'जय हिंद'
क्या है खबर?
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हुए थे।
इंसानियत को शर्मसार करती इस हरकत से देशभर में गुस्सा है। इस संदर्भ में भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
इस जवाबी कार्रवाई के बाद से देशभर के लोगों ने सरकार के कड़े कदम की सराहना की है।
वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस कार्रवाई पर खुशी जताई है।
प्रतिक्रिया
अजय देवगन ने लिखा- 'भारतीय वायुसेना को सलाम'
अजय देवगन ने भारत की जवाबी कार्रवाई पर ट्वीट कर भारतीय वायुसेना को सलाम किया।
अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने ट्वीट कर लिखा कि 'ये हमारा नया भारत है। जय हिंद।'
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा है 'भारत माता की जय।'
वहीं, भाजपा सांसद और एक्टर परेश रावल ने मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'धन्यवाद नरेंद्र मोदी सर और हमारी सेना के बहादुरों को। जय हो।'
ट्विटर पोस्ट
अजय देवगन ने किया ट्वीट
Mess with the best, die like the rest. Salute #IndianAirForce.@narendramodi.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 26, 2019
ट्विटर पोस्ट
परेश रावल ने किया ट्वीट
A TRULY BEAUTIFUL GOOD MORNING. THANKS @narendramodi SIR AND BRAVEHEARTS OF OUR ARMY . JAI HO . 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 26, 2019
सोशल मीडिया
अशोक पंडित ने किए दो ट्वीट
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा कि 'हवन की शुरुआत हो चुकी है ! 26 फरवरी को देर रात 3:30 बजे मिराज 2000 इंडियन फाइटर ने LoC के पार जाकर आतंकियों के लॉन्च पैड पूरी तरह तबाह किए।'
उन्होंने आगे लिखा कि 'PoK में हमला हुआ जो कि हमारा है। इसलिए हमने लाइन ऑफ कंट्रोल पार नहीं की। #वंदेमातरम।'
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'चुन चुन के मारेंगे ! जवानों को सलाम ! वन्दे मातरम !'
ट्विटर पोस्ट
अशोक पंडित का ट्वीट
हवन की शुरुआत हो चुकी है ! At 0330 hours on 26th February a group of Mirage 2000 Indian Fighter jets struck a major terrorist camp across the LoC
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 26, 2019
and completely destroyed it.The attack is on POK which is ours, which means we have not crossed line of control. #वनदेमातरम
जानकारी
अभिषेक बच्चन, तुषार कपूर व करण कुंद्रा ने किया ट्वीट
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'नमस्कार करते हैं।' तुषार कपूर ने जय हिंद के साथ भारतीय सैनिकों को सलाम किया। वहीं, टीवी एक्टर करण कुद्रा ने लिखा 'सैल्यूट इंडियन एयरफोर्स।'
ट्विटर पोस्ट
अभिषेक बच्चन ने किया ट्वीट
नमस्कार करते हैं। 🙏🇮🇳
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) February 26, 2019
हमला
इस तरह कार्रवाई को दिया अंजाम
भारत ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंप पर हमला बोला।
भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाज़ मिराज 2000 की एक टुकड़ी ने 1,000 किलोग्राम बम गिराए और सभी आतंकी कैंप को तहस नहस कर दिया।
सोमवार की देर रात भारतीय वायुसेना ने LoC पार कर पाकिस्तान सीमा में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला बोला।
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कुछ फोटो शेयर की हैं।
विरोध
फिल्म इंडस्ट्री ने उठाए कड़े कदम
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गु्स्सा कायम है। इस हमले के विरोध में सरकार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री ने भी कड़े कदम उठाए हैं।
हमले के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म उद्योग में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध की घोषणा की है।
कई बॉलीवुड फिल्में पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं की जाएंगी।
इसके अलावा टी-सीरीज़ ने अपने यूट्यूब चैनल से पाकिस्तानी कलाकारों को छुट्टी दे दी।