अलविदा 2023: इस साल इन बायोपिक फिल्मों ने दी दस्तक, जानिए कैसा रहा हाल
बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का चलन काफी समय से चल रहा है और दर्शक भी पर्दे पर सच्ची कहानियां देखने पसंद रहते हैं। ऐसे में हर साल कई बायोपिक फिल्में पर्दे पर दस्तक देती हैं। इस साल भी कई सारी बेहतरीन बायोपिक फिल्में रिलीज हुई, जिन्होंने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। आइए इस साल के खत्म होने से पहले 2023 में रिलीज हुई सभी फिल्मों पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि किसका प्रदर्शन कैसा रहा है।
'सैम बहादुर'
विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' ने 1 दिसंबर को सिनेमाघरों का रुख किया है और यह अभी भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म में भारत के पहले फील्ड मार्शल और बहादुरी का पर्याय माने जाने वाले सैम मानेकशॉ की कहानी दिखाई गई है, जिनके किरदार में विक्की खूब जचे हैं। अभी तक की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की कमाई भारत में 85 करोड़ रुपये के करीब होने वाली है।
'मिशन रानीगंज'
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' भी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अभिनेता जसवंत गिल के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी 1989 में पश्चिम बंगाल में हुए एक हादसे के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसमें मजदूरों को माइनर से निकालने के लिए बचाव अभिनय चलाया गया था। सिनेमाघरों में फिल्म ज्यादा नहीं चली और 34.17 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। अब इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'
रानी मुखर्जी ने फिल्म 'मर्दानी 2' के बाद 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' से पर्दे पर वापसी की थी। फिल्म में रानी एक दमदार मां के किरदार में दिखीं, जो नॉर्वे की चाइल्ड वेलफेयर सर्विस के खिलाफ अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए लड़ती है। इसकी कहानी सागरिका चटर्जी पर आधारित थी, जो उनकी किताब 'द जर्नी ऑफ अ मदर' से ली गई। फिल्म कमाई के मामले में फ्लॉप साबित हुई, लेकिन नेटफ्लिक्स पर इसे पसंद किया गया।
'12वीं फेल'
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म '12वीं फेल' IPS अफसर मनोज शर्मा की कहानी कहती है, जिसमें विक्रांत मैसी नजर आए हैं। फिल्म दिखाती है कि कैसे चंबल से निकला एक युवक IPS बनने तक का सफर तय करता है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की, लेकिन बाद में 5 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल रही। यह फिल्म जल्द ZEE5 पर दस्तक देगी।
'पिप्पा'
'पिप्पा' की रिलीज काफी समय से अटकी हुई थी, लेकिन अब कुछ समय पहले इसने OTT पर दस्तक दे दी है। फिल्म में ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं तो मृणाल ठाकुर ने उनकी बहन का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग चाफीज' पर आधारित है। इसमें 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को दिखाया गया है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'तरला'
हुमा कुरैशी अभिनीत फिल्म 'तरला' लोकप्रिय शेफ तरला दलाल की बायोपिक है, जिसे काफी पसंद किया गया है। तरला एक मशहूर भारतीय फूड लेखक हैं, जिन्होंने 100 से अधिक किताबें लिखीं और उनकी 1 करोड़ से अधिक प्रतियां बिकी हैं। उनकी 80-90 के दशक की किताब गृहणी को लोगों ने काफी प्यार दिया था। वह शेफ और लेखक के अलावा कुकिंग होस्ट भी रही हैं। पीयूष गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ZEE5 पर देखा जा सकता है।