Page Loader
माधुरी दीक्षित ही नहीं, इन अभिनेत्रियों ने भी किया बॉलीवुड की खान तिकड़ी के साथ काम 
जानिए किन-किन अभिनेत्रियों ने किया तीनों खान के साथ काम

माधुरी दीक्षित ही नहीं, इन अभिनेत्रियों ने भी किया बॉलीवुड की खान तिकड़ी के साथ काम 

लेखन पलक
May 14, 2024
05:48 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आई हर अभिनेत्री अपने पूरे करियर में कम से कम एक बार तीनों खान यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान में से एक के साथ काम करने की इच्छा रखती है। जहां बहुत सी अभिनेत्रियां बस ऐसा करने का ख्वाब देखकर रह जाती हैं, वहीं कुछ ऐसी भी हैं, जिन्होंने तीनों खान के साथ काम किया है। ऐसी एक-दो नहीं, बल्कि 8 अभिनेत्रियां हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

#1 और #2

प्रीति जिंटा और माधुरी दीक्षित

अभिनेत्री प्रीति जिंटा बेशक पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर रही हों, लेकिन अपने जमाने में उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया। प्रीति ने करियर में शाहरुख के साथ 'वीर-जारा', सलमान के साथ 'दिल ने जिसे अपना कहा' और आमिर के साथ 'दिल चाहता है' में काम किया था। बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' यानी माधुरी दीक्षित की जोड़ी सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ 'हम आपके हैं कौन', 'दिल तो पागल है' और 'दिल' में बनी थी।

#3 और #4

मनीषा कोइराला और ट्विंकल खन्ना

'हीरामंडी' के लिए चर्चा बटोर रहीं मनीषा कोइराला भी उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो पर्दे पर तीनों खान के साथ धमाल मचा चुकी हैं। उन्होंने आमिर के साथ 'मन', शाहरुख के साथ 'दिल से' और सलमान के साथ 'खामोशी: द म्यूजिकल' में काम किया है। अपने शुरुआती करियर में ही ट्विंकल खन्ना की जोड़ी शाहरुख के साथ 'बादशाह' में बनी थी। आमिर के साथ वह 'मेला' और 'जब प्यार किसी से होता है' में ट्विंकल, सलमान के साथ दिखीं।

#5 और #6

काजोल और अनुष्का शर्मा

अभिनेत्री काजोल की जोड़ी सलमान के साथ फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' में बनी थी। वह आमिर के साथ फिल्म 'फना' में दिखी थीं और शाहरुख के साथ तो वह एक-दो नहीं, बल्कि कई फिल्मों में नजर आई थीं, जिनमें से एक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' है। अनुष्का शर्मा ने आमिर के साथ 'PK' में काम कर दर्शकाें का मनोरंजन किया था। शाहरुख के साथ वह 'जीरो' में दिखीं और सलमान के साथ उन्होंने 'सुल्तान' में इश्क फरमाया।

#7 और #8

कैटरीना कैफ और करीना कपूर खान

बाहर से आकर बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ, आमिर के साथ 'धूम 3', शाहरुख के साथ 'जब तक है जान' और सलमान के साथ 'टाइगर' फ्रैंचाइजी में नजर आई थीं। करीना कपूर का नाम भी इस सूची में शुमार है। आमिर के साथ अभिनेत्री की जोड़ी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में बनी थी तो वह शाहरुख के साथ 'रा.वन' में नजर आई थीं। इसके साथ ही सलमान के साथ उन्हें 'बॉडीगार्ड' में देखा गया था।