दीपिका पादुकोण से आलिया भट्ट तक, सबसे ज्यादा टैक्स भरती हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां
'हमारी छोरी, छोरों से कम है क्या?'.. 'दंगल' का यह डायलॉग आज के जमाने में बिल्कुल सटीक बैठता है। बॉलीवुड की दुनिया में भी कई अभिनेत्रियां हैं, जो हर मायने में किसी पुरुष कलाकार को टक्कर देती हैं। अभिनय से लेकर कमाई तक के मामले में वे हीरो से कम नहीं हैं। उनकी कमाई खूब है। ऐसे में बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां टैक्स भरने के मामले में भी हीरो से कम नहीं हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का कौशल दिखा चुकी हैं। उनकी प्रसिद्धि दुनियाभर में है और वह फिल्मों के साथ ही विज्ञापनों से भी मोटा पैसा कमाती हैं। ऐसे में इस सूची में दीपिका का नाम सबसे पहले आता है। GQ इंडिया की मानें तो दीपिका बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स भरती हैं। दीपिका ने 2016-2017 में 10 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था और तब से वह इतना ही भर रही हैं।
आलिया भट्ट
एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट का नाम इस सूची में दूसरे स्थान पर आता है। अभिनेत्री इस समय में सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे जानदार अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद बन चुकी आलिया के पास फिल्मों के साथ ही ढेरों विज्ञापन भी हैं। इतना ही आलिया गुच्ची जैसे ब्रांड की ब्रांड अमबेसडर भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया हर साल 5-6 करोड़ रुपये टैक्स भरती हैं।
कैटरीना कैफ
सिनेमाई दुनिया में जलवा बिखेरने वाली कैटरीना कैफ की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। फिल्मों और विज्ञापनों के जरिए करोड़ों रुपये की कमाई करने के अलावा कैटरीना अपने एक पोस्ट से भी खूब पैसा कमाती हैं। ऐसे में वह अपनी आय के मुताबिक ही टैक्स भी भरती हैं। खबरों के अनुसार, साल 2013-14 में वे सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली अभिनेत्री थीं। वह 5 करोड़ रुपये टैक्स भरती हैं। हालांकि, उनसे यह ताज दीपिका ने छीन लिया है।
कियारा आडवाणी
'कबीर सिंह' और 'शेरशाह' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाने वाली अभिनेत्री कियारा आडवाणी का भी नाम इस सूची में शामिल है। जैसे-जैसे कियारा की प्रसिद्धि लोगों के बीच बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे बॉलीवुड में भी उनकी मांग बढ़ रही है। आज के समय में वह फिल्मों के साथ-साथ वे कई बड़े ब्रांड के लिए भी काम करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा अपनी आमदनी के अनुसार करोड़ों रुपये का टैक्स भरती हैं।
अभिनेताओं में अक्षय सबसे आगे
अभिनेताओं में सबसे ज्यादा टैक्स भरने की सूची में सबसे ऊपर अक्षय कुमार का नाम है। अक्षय बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं, जो 25 करोड़ रुपये से ज्यादा टैक्स का भुगतान करते हैं। अक्षय की कई बड़ी फिल्में कतार में हैं।