करीना कपूर से प्रियंका चोपड़ा तक, जब बॉलीवुड की नामी अभिनेत्रियों ने दिखाए नखरे
बॉलीवुड सितारों की जिंदगी पर मनोरंजन जगत में रहने का बहुत असर पड़ता है। उनका बर्ताव बहुत अलग हो जाता है। वे जल्दी भड़क जाते हैं तो कभी प्रशंसकों को अनदेखा कर निकल जाते हैं। जहां बहुत से सितारे अपनी लेट लतीफी और अख्खड़ अंदाज के लिए प्रसिद्ध हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी अजीबोगरीब आदतें लोगों से लेकर निर्माताओं के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की नखरीली अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे।
कैटरीना कैफ और कंगना रनौत
कैटरीना कैफ की एक ऐसी आदत है, जो लोगों को बहुत परेशान कर देती है। दरअसल, कैटरीना को फ्लाइट में सफर करते वक्त किसी से बोलना पसंद नहीं है। ऐसे में जब एक बार केबिन क्रू मेंबर ने उन्हें नींद से जगा दिया था तो अभिनेत्री ने उसे खूब सुनाई थी। कंगना रनौत की बोलने के अलावा एक बात काफी प्रसिद्ध है कि वह फ्लाइट में एयरहोस्टेस को खूब आगे-पीछे दौड़ाती हैं क्योंकि उनकी बहुत सी जरूरतें होती हैं।
विद्या बालन
इस सूची में विद्या बालन का नाम देखकर आप चौंक सकते हैं क्योंकि वह हमेशा हंसती मुस्कुराती नजर आती हैं। हालांकि, वह भी कभी-कभी अपने नखरों से निर्माता को परेशान कर देती हैं। 'किस्मत कनेक्शन' की शूटिंग के वक्त विद्या को उनकी कॉस्ट्यूम बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थीं। वे कपड़े देखकर विद्या को इतना गुस्सा आया था कि उन्होंने गुस्से में वह सेट पर ही फेंक दिए थे। विद्या की इस हरकत ने सभी को चौंका दिया था।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की प्रियंका चोपड़ा अब विदेशी फिल्मों में धमाल मचाने के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहां उनकी स्टाइलिंग की भी खूब तारीफ होती है। इसका कारण है कि वे शुरू से ही अपनी कॉस्ट्यूम को लेकर काफी सचेत रही हैं। एक बार तो उनकी इस आदत के कारण सेट पर बवाल मच गया था। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार प्रियंका ने भी फिल्म के सेट पर कपड़े न पसंद आने के बाद उन्हें फेंक दिया था।
करीना कपूर खान और सोनम कपूर
करीना कपूर खान ने फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर के सामने अजीबोगरीब शर्त रखी थी। 'हीरोइन' साइन करने से पहले उन्होंने भंडारकर के सामने शर्त रखी थी कि इस फिल्म में उनके सभी स्टार्स ए-लिस्टर्स होने चाहिए तभी वह इसमें काम करेंगी। सोनम कपूर को 'मौसम' के सेट पर मेकअप रूम और टीम नहीं दी गई थी, जिसकी वजह से वह सेट छोड़कर चली गई थीं। वह तब तक सेट पर नहीं लौटी थीं, जब तक उन्हें क्रू मनाने नहीं पहुंचा।