'सिटाडेल' में एक्शन करके खुश हैं सामंथा, इन अभिनेत्रियों की भी आ रही है एक्शन सीरीज
बदलते वक्त के साथ पर्दे पर दिखने वाले किरदारों में भी बदलाव देखा गया है। खासकर, OTT के आने से महिला किरदारों के चित्रण में बड़ा बदलाव हुआ। कई महिला केंद्रित वेब सीरीज देखने को मिली हैं, जिनके लिए मजबूत महिला किरदार गढ़े गए। इन सीरीज में महिला कलाकारों को भी अपना दमखम दिखाने का मौका मिला। 'सिटाडेल' के कारण ऐसे किरदारों पर फिर से चर्चा हो रही है। आने वाले समय में कई महिला कलाकार एक्शन करती नजर आएंगी।
प्रियंका चोपड़ा - सिटाडेल
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'सिटाडेल' वजह से सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में वह रिचर्ड मैडेन के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। यह एक स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें प्रियंका एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी। 'सिटाडेल' के ट्रेलर में प्रियंका का एक्शन अवतार देखने को मिला था। यह 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। निर्माता रूसो ब्रदर्स 'सिटाडेल' पर एक यूनिवर्स बनाने की योजना बना रहे हैं।
सामंथा रुथ प्रभु- सिटाडेल हिंदी
'सिटाडेल' के हिंदी संस्करण में सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अपनी फिल्म 'शाकुंतलम' के प्रमोशन के दौरान सामंथा ने 'सिटाडेल' के बारे में कहा कि शो के सेट पर हर रोज संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा, "एक महिला के तौर पर यह संतोषजनक है कि मैं एक्शन कर रही हूं, ना कि कोई हीरो मुझे बचाने आ रहा है। मैं इसका पूरा आनंद ले रही हूं।" भारतीय 'सिटाडेल' में सामंथा के साथ वरुण धवन नजर आएंगे।
सुष्मिता सेन- आर्या 3
सुष्मिता सेन की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'आर्या' को दो सीजन आ चुके हैं। सुष्मिता इसके तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार के शो की मुख्य किरदार आर्या सरीन है जो तीन बच्चों की मां है और अपने परिवार से बेहद प्यार करती है। आर्या का पति और पिता ड्रग्स के धंधे में शामिल हैं। परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि आर्या को खुद यह काला धंधा संभालना पड़ता है और वह एक तेज-तर्रार डॉन बन जाती है।
उर्मिला मातोंडकर- तिवारी
पिछले साल अक्टूबर में उर्मिला मांतोडकर ने अपनी वेब सीरीज 'तिवारी' का ऐलान किया था। इस वेब सीरीज का निर्देशन सौरभ वर्मा कर रहे हैं। 90 की दशक में अपने ग्लैमर से राज करने वालीं उर्मिला को इस अंदाज में देखना दिलचस्प होगा। सीरीज के ऐलान के वक्त सौरभ वर्मा ने एक पोर्टल को बताया था कि करीब 50 स्क्रिप्ट ठुकराने के बाद उर्मिला ने अपनी वापसी के लिए यह सीरीज चुनी थी।