Page Loader
शमिता शेट्टी के साथ बीच सड़क हुई बदसलूकी, गाड़ी को मारी टक्कर, ड्राइवर से भी मारपीट

शमिता शेट्टी के साथ बीच सड़क हुई बदसलूकी, गाड़ी को मारी टक्कर, ड्राइवर से भी मारपीट

Jan 30, 2019
08:50 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को रोड रेज़ का सामना करना पड़ा है। दरअसल मंगलवार को मुंबई के ठाणे में रात करीब 01:30 बजे एक बाइक ने शमिता की कार को टक्कर मार दी। शमिता के मुताबिक बाइक पर तीन लोग सवार थे। उन्होंने शमिता के साथ गाली-गलौज की और उनके ड्राइवर को भी पीटा। फिलहाल शमिता ने राबोदी पुलिस थाने में मामले की FIR दर्ज करा दी है और पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट

बाइक सवारो ने शमिता के ड्राइवर से की मारपीट

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, शमिता की कार को टक्कर मारने और ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले तीनों लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन उनकी गाड़ी का पता चल गया है। दरअसल शमिता के ड्राइवर दर्शन ने घटना के वक्त उन लोगो की बाइक का नंबर नोट कर लिया था। फिलहाल पुलिस तीनों युवकों की तलाश में लगी है। पुलिस तीनों के खिलाफ धारा 279, 323, 504, 506, 427 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।

करियर

खतरों के खिलाड़ी-9 में व्यस्त हैं शमिता शेट्टी

वर्क फ्रंट की बात करें तो शमिता इन दिनों खतरों के खिलाड़ी सीज़न 9 में नज़र आ रही हैं। शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। शमिता ने फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। फिल्म 'मेरे यार की शादी है' के 'शरारा-शरारा' गाने से शमिता काफी पॉपुलर हुई थी। शमिता ने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक में काम किया है, लेकिन वह अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की तरह कामयाबी हासिल नहीं कर सकी है।