अमिताभ बच्चन ही नहीं, इन बॉलीवुड सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट भी हो चुके हैं हैक
क्या है खबर?
सोशल मीडिया सभी की जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन गया है। बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए इन प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रहते हैं।
डिजिटल युग में हैकर्स का आतंक भी देखने को मिल रहा है। हैकर्स आम लोगों के ही नहीं सितारों के अकाउंट में सेंध लगा चुके हैं।
आज इस रिपोर्ट में हम आपको उन कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिनके अकाउंट हैक हो चुके हैं।
#1
अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अपनी राय काफी मजबूती से रखते हैं।
2019 में अमिताभ भी हैकिंग का शिकार हुए थे। दरअसल, अभिनेता का ट्विटर अकाउंट तुर्की के एक हैकर ने हैक किया था।
उसने सेंध लगाने के बाद अमिताभ की तस्वीर की जगह पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तस्वीर लगाई और कई विवादास्पद ट्वीट किए।
हालांकि, अकाउंट 10 घंटे के अंदर रिकवर कर लिया गया था।
#2
दीपिका पादुकोण
साल 2020 में दिसंबर के महीने में अचानक दीपिका पादुकोण के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट गायब हो गए थे।
जब अभिनेत्री के प्रशंसकों का ध्यान इस बात पर गया तो अटकलें लगाई गईं कि उन्होंने आखिर अपने सभी पोस्ट क्यों हटा।
हालांकि, यह बात समझने में ज्यादा देर नहीं लगी कि उनका अकाउंट हैक किया गया था। बता दें, दीपिका को इंस्टाग्राम पर उनको 79 लाख लोगों से ज्यादा फॉलो करते हैं।
#3
करण जौहर
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक करण जौहर का नाम भी इस सूची में शुमार है। करण भी हैकिंग का शिकार हुए थे और उनका ट्विटर हैक हुआ था।
हैकर ने उनके अकाउंट में सेंध लगाकर निर्देशक के दोस्तों को रैंडम मैसेज भेजना शुरू कर दिया था। जब करण को उनके दोस्तों के फोन गए तो उन्होंने सभी को इस बारे में चेतावनी दी थी कि उनका अकाउंट हैक हो चुका है।
इसके बाद उनका अकाउंट रिकवर कर लिया गया था।
#4 और #5
नोरा फतेही और शाहिद कपूर
सभी के बीच अपने डांस के लिए मशहूर नोरा फतेही का भी इंस्टाग्राम अकाउंट कई घंटों तक के लिए हैक हुआ था। बाद में नोरा ने अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की थी। हैंडल रिकवर होने के बाद नोरा ने इंस्टाग्राम की टीम को धन्यवाद भी दिया था।
शाहिद कपूर का ट्विटर अकाउंट एक तुर्की के हैकर ने हैक किया था। हैक करने के बाद हैकर ने 'पद्मावत' के संबंध में तुर्की में कुछ टिप्पणियां पोस्ट की थीं।