अजय देवगन से जया बच्चन तक, इन बॉलीवुड कलाकारों ने लिखी फिल्मों की स्क्रिप्ट
सिनेमा में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने की कोई सीमा नहीं होती है। कलाकारों से लेकर निर्माता-निर्देशकों तक सभी अपने-अपने कामों को शानदार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। कई बार तो मनोरंजन की दुनिया के काम करने वाले लोग एक-दूसरे के काम भी करते नजर आते हैं। आपने कलाकारों को निर्देशक की कुर्सी पर बैठे तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या बॉलीवुड के उन कलाकारों के बारे में जानते हैं जिन्होंने फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है।
कादर खान और फरहान अख्तर
दिवंगत अनुभवी अभिनेता कादर खान ने कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि, बहुत कम जानते हैं कि कादर एक शानदार पटकथा लेखक भी थे और उन्होंने कुछ ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में लिखी हैं। इनमें 'अग्निपथ', 'अमर अकबर एंथोनी', 'कुलि नंबर 1' और 'मैं खिलडी तू अनाड़ी' शामिल हैं। फरहान अख्तर ना केवल एक मशहूर अभिनेता हैं बल्कि वह शानदार लेखक भी हैं। उन्होंने 'दिल चाहता है', 'डॉन', 'रॉक ऑन' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्में लिखी हैं।
सलमान खान और सनी देओल
सलमान खान को पूरा देश उनके एक्शन और अभिनय के लिए पहचानता है। हालांकि, उन्होंने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट के लेखन में अपना योगदान दिया है। अभिनेता ने 'वीर' और 'डबांग 3' जैसी फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट के साथ ही संवाद भी लिखे हैं। सनी देओल अपने जमाने के सबसे मशहूर एक्शन हीरो रहे हैं। अभिनेता ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 'घायल: वन्स अगेन' में अपने लेखन का जादू बिखेरा था।
सुमित व्यास और जया बच्चन
सुमित व्यास दर्शकों को अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाने में कभी भी नहीं चूंकते हैं। हालांकि, उन्होंने यश राज बैनर की कई फिल्में जैसे 'बैंड बजा बारात' लिखी थी। इसके साथ ही उन्होंने TVF की 'ट्रिपलिंग' का भी लेखन किया है। अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म 'शहनशाह' की पहली स्क्रिप्ट उनकी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन द्वारा लिखी गई थी। स्क्रिप्ट को बाद में निर्देशक टीनू आनंद के पिता, इंद्र राज आनंद द्वारा उसमें बदलाव किया गया था।
अजय देवगन और गोविंदा
अपने शानदार निर्देशन कौशल और अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अजय देवगन ने तीन अन्य लेखकों के साथ मिलकर अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म, 'यू मी और हम' लिखी थी। फिल्म में उनके साथ उनकी पत्नी काजोल नजर आई थीं। 165 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए गोविंदा ने फिल्मी दुनिया में 'आ गया हीरो' से वापसी की थी। इस फिल्म का उन्होंने अभिनय के साथ ही लेखन भी किया था।