प्रियंका चोपड़ा से राजकुमार राव तक, अपने किरदारों के कारण मानसिक तनाव में आए ये कलाकार
बॉलीवुड के कई कलाकार किरदारों में गरहाई से ढलने के लिए जाने जाते हैं। किरदार के मुताबिक कलाकारों के वजन घटाने-बढ़ाने की बातें अकसर सुनने में आती हैं। ये बदलाव सिर्फ शारीरिक ही नहीं, मानसिक भी होते हैं। कई बार कलाकारों को अपने किरदार में ढलने के लिए मानसिक रूप से भी बदलना होता है। ऐसे में कभी-कभी अपना किरदार निभाते हुए कलाकार मानसिक रूप से टूट जाते हैं। आइए, नजर डालते हैं ऐसे कुछ कलाकारों पर।
दीपिका पादुकोण- छपाक
2020 में आई फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का किरदार निभाया था। 15 साल की उम्र में लक्ष्मी पर एसिड अटैक हुआ था, जिसके बाद उन्होंने एसिड बिक्री रोकने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। इस किरदार ने दीपिका को झकझोर दिया था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि इस किरदार के प्रभाव से निकलने के लिए उन्हें इसमें इस्तेमाल किए गए प्रोस्थेटिक्स जलाने पड़े थे। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
रणवीर सिंह- पद्मावत
2018 में आई फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह ने खूंखार शासक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई थी। पर्दे पर उनके लुक, हाव-भाव और ऊर्जा तक में हैवानियत नजर आई थी। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी इस किरदार ने रणवीर का पीछा नहीं छोड़ा और असल जिंदगी में वह इसी हावभाव और व्यवहार में डूब गए थे। इससे निकलने के लिए उन्हें पेशेवर काउंसलर की मदद लेनी पड़ी थी। 'पद्मावत' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
प्रियंका चोपड़ा- बाजीराव मस्तानी
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में प्रियंका चोपड़ा ने बाजीराव की पत्नी काशीबाई की भूमिका निभाई थी। काशीबाई का किरदार ऐसी पत्नी का था जिसके महल में रहते हुए उसका पति दूसरी पत्नी को ले आता है। मीडिया से बातचीत में प्रियंका ने बताया था कि यह किरदार उनके लिए बेहद मुश्किल था क्योंकि वह काफी संवेदनशील हैं। काशीबाई के डायलॉग बोलते हुए उनका मन टूट जाता था। प्रियंका के इस शानदार प्रदर्शन को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
राजकुमार राव- ट्रैप्ड
ट्रैप्ड की गिनती राजकुमार राव की बेहतरीन फिल्मों में होती है। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था, जो गलती से एक घर में लॉक हो जाता है, जिसमें न बिजली है न पानी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान राजकुमार ने बताया था कि इस फिल्म की तैयारी उनके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से काफी कठिन रहा। उन्होंने करीब 20 दिन सिर्फ गाजर खाकर और कॉफी पीकर गुजारे थे। यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर है।
जाह्नवी कपूर- मिली
जाह्नवी कपूर की 'मिली' इसी महीने रिलीज हुई है। ट्रैप्ड की तरह ही यह भी एक सर्वाइवल स्टोरी है जिसमें मिली एक फ्रीजर में फंस जाती है। फिल्म के प्रचार के दौरान जाह्नवी ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग ने उनके मानसिक स्वास्थ पर दुष्प्रभाव डाला था। उन्हें सपने आते थे कि वह फ्रीजर में हैं। वह बीमार भी पड़ गई थीं और 2-3 दिन तक पेनकिलर के सहारे रहीं। फिल्म में जाह्नवी के साथ सनी कौशल नजर आए।