
अलविदा 2022: बॉलीवुड के इन पांच सितारों ने इस साल OTT पर शुरू किया अपना सफर
क्या है खबर?
बीते कुछ सालों में OTT की लोकप्रियता बढ़ी है। यही वजह है कि बॉलीवुड की दुनिया से जुड़े कई कलाकार OTT प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर रहे हैं।
इस साल भी कई बड़े कलाकारों ने डिजिटल जगत में कदम रखा। इस फेहरिस्त में आलिया भट्ट से लेकर अजय देवगन तक का नाम शामिल है।
आइए आज आपको बॉलीवुड के उन पांच सितारों से मिलवाते हैं, जिन्होंने इस साल OTT पर अपने करियर की शुरुआत की और तारीफें बटोरीं।
#1
आलिया भट्ट
फिल्म 'डार्लिंग्स' में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई और इसी फिल्म से उन्होंने OTT की दुनिया में कदम रखा। इसके जरिए आलिया ने बतौर निर्माता भी अपना करियर शुरू किया है।
फिल्म में शेफाली शाह और विजय राज भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी सराहना मिली।
फिल्म में आलिया ने घरेलू हिंसा की शिकार एक महिला बदरू का किरदार निभाया है। 'डार्लिंग्स' इस साल 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आई थी।
#2
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित ने थ्रिलर वेब सीरीज 'द फेम गेम' से डिजिटल जगत में कदम रखा और अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। बिजॉय नांबियार ने उनकी इस सीरीज का निर्देशन किया।
सीरीज में माधुरी के साथ संजय कपूर और मानव कौल भी खास भूमिका में हैं। यह सीरीज अनामिका आनंद नाम की एक बॉलीवुड अभिनेत्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दिन अचानक लापता हो जाती है।
इसका प्रीमियर 25 फरवरी, 2022 को नेटफ्लिक्स पर हुआ।
#3
जूही चावला
जूही चावला ने वेब सीरीज 'हश हश' से OTT जगत में कदम रखा। तनुजा चंद्रा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में जूही के अलावा आयशा जुल्का, सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना, कृतिका कामरा और शहाना गोस्वामी मुख्य किरदारों में नजर आई थीं।
आयशा ने भी इस सीरीज के जरिए OTT पर अपनी शुरुआत की थी।
इस सीरीज में मिस्ट्री, सस्पेंस और ड्रामा के बीच महिला सशक्तिकरण की मजबूत झलक देखने को मिली।
#4
अर्जुन रामपाल
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई यादगार किरदार निभाए। उन्होंने वेब सीरीज 'लंदन फाइल्स' के जरिए इस साल OTT पर अपने करियर की शुरुआत की।
इस सीरीज को देखने का इकलौता आकर्षण इसमें अर्जुन की मौजूदगी है। धरने प्रदर्शनो के माहौल से शुरू होने वाली इस सीरीज की कहानी लंदन पुलिस के एक डिटेक्टिव ओम सिंह की है, जिसका किरदार अर्जुन ने निभाया है।
यह सीरीज 21 अप्रैल को वूट पर स्ट्रीम हुई थी।
#5
अजय देवगन
अजय देवगन ने वेब सीरीज 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से OTT पर दस्तक दी। इसकी पूरी कहानी में वह आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने DCP रूद्रवीर सिंह का किरदार निभाया, जो अपराधियों के दिमाग तक पहुंचने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है।
अजय पर खाकी वर्दी हमेशा जमी, लेकिन इसमें बिना वर्दी के भी उन्होंने कमाल कर दिया। अब अजय इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं।
यह सीरीज 4 मार्च को हॉटस्टार पर आई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
आने वाले दिनों में शाहिद कपूर बॉलीवुड की निर्देशक जोड़ी राज और डीके के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'फर्जी' से OTT पर अपनी शुरुआत करने वाले हैं। अभिनेता आदित्य रॉय कपूर टीवी सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के हिंदी रीमेक से OTT पर कदम रखेंगे।