Page Loader
वेब सीरीज में काम कर चुके हैं बॉलीवुड के ये मशहूर अभिनेता

वेब सीरीज में काम कर चुके हैं बॉलीवुड के ये मशहूर अभिनेता

Nov 17, 2020
04:46 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड कलाकार केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि अन्य कई जगहों पर अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। लॉकडाउन में वेब सीरीज लोकप्रिय हुए हैं, लेकिन इसके पहले से ही कई बॉलीवुड अभिनेता वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। बढ़ती लोकप्रियता की वजह से लॉकडाउन के बाद अब कई मशहूर बॉलीवुड अभिनेता वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको वेब सीरीज में काम कर चुके पांच मशहूर बॉलीवुड अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं।

#1

राजकुमार राव- बोस: डेड/अलाइव (2017)

बेहतरीन अभिनेताओं में शामिल राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया है कि वो किसी भी किरदार में जान डाल सकते हैं। राजकुमार ने फिल्मों में तरह-तरह के किरदार निभाने के बाद 2017 में ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बोस: डेड/अलाइव' में काम किया। यह वेब सीरीज सुभाष चंद्र बोस के ऊपर आधारित है। इस वेब सीरीज में राजकुमार ने सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाया है। दर्शकों ने इसमें राजकुमार की एक्टिंग को खूब पसंद किया।

#2

आर माधवन- ब्रीद (2018)

बॉलीवुड और तमिल फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मशहूर अभिनेता आर माधवन ने वेब सीरीज में काम किया है। माधवन ने 2018 में अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'ब्रीद' में काम किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। यह वेब सीरीज एक ऐसे व्यक्ति के ऊपर आधारित है, जो अपने परिवार की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस सीरीज में माधवन ने अपने नकारात्मक किरदार से सबको हैरान कर दिया।

#3

मनोज बाजपेयी- द फैमिली मैन (2019)

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है। शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जो मनोज की एक्टिंग से प्रभावित नहीं होता होगा। मनोज ने फिल्मों में बेहतर काम करने के बाद वेब सीरीज में हाथ आजमाया और 2019 में अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में काम किया। यह वेब सीरीज एक जासूस के ऊपर आधारित है, जो आतंकियों से देश की रक्षा करता है।

#4

अरशद वारसी- असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड (2020)

सर्किट यानी बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन अरसद वारसी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कई फिल्मों में जान डाली है। फिल्मों में बेहतरीन काम करने वाले अरशद ने वेब सीरीज में हाथ आजमाया और उसमें भी बेहतरीन काम किया। अरशद ने 2020 में वूट की वेब सीरीज 'असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड' में काम किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। यह वेब सीरीज एक फोरेंसिक ऑफिसर के ऊपर आधारित है, जो रहस्यों के जाल में फंस जाता है।

#5

जिम्मी शेरगिल- योर ऑनर (2020)

बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले जिम्मी शेरगिल ने वेब सीरीज में भी काम किया है। जिम्मी ने 2020 में सोनीलिव की वेब सीरीज 'योर ऑनर' में काम किया और दर्शकों को हैरान कर दिया। यह वेब सीरीज एक प्रतिष्ठित जज के ऊपर आधारित है, जिसका बेटा हिट एंड रन केस में फंस जाता है। इसके बाद नैतिकता-अनैतिकता का खेल शुरू होता है और जज का असली रूप दिखाई देता है।