फ्रेंडशिप डे: टाइगर-श्रद्धा हैं बचपन के दोस्त, जानिए और किन सितारों के बीच बरकरार है दोस्ती
हर एक फ्रेंड जरूरी होता है। फ्रेंडशिप डे आने वाला है। एक ऐसा दिन, जिस दिन हम अपने सबसे अच्छे दोस्त को याद करते हैं और उसे अहसास दिलाने की कोशिश करते हैं कि हमारी जिंदगी में वह कितना जरूरी है? बहरहाल, दोस्ती करने और निभाने में बॉलीवुड वाले भी पीछे नहीं हैं। जहां बॉलीवुड की कई फिल्में हमें दोस्ती करना सिखा गईं, वहीं कुछ ऐसे सितारे भी हैं, जो बचपन से एक-दूसरे से दोस्ती निभा रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ-श्रद्धा कपूर
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर को फिल्म 'बागी' में आपने साथ देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सितारे बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और आज भी उनके बीच पहले जैसा ही तालमेल है। दोनों अपनी दोस्ती पर कई बार खुलकर बात कर चुके हैं। श्रद्धा और टाइगर कैथडरल एंड जॉन कैनन स्कूल में साथ पढ़ते थे। यहां तक कि टाइगर ने बताया था कि वह श्रद्धा को स्कूल के दिनों में काफी पसंद करते थे।
करण-टि्वंकल
आठवीं कक्षा में करण जौहर दून स्कूल की प्रवेश परीक्षा में असफल रहे थे। इसके बाद उन्हें पंचगनी के द न्यू एरा बोर्डिंग स्कूल में डाल दिया गया, जहां ट्विंकल खन्ना पहले से ही पढ़ रही थीं। भले ही करण स्कूल में उनसे 2 साल सीनियर थे, फिर भी वे बहुत अच्छे दोस्त बन गए और आज तक उनकी अच्छी दोस्ती है। करण कई बार यह बोल चुके हैं कि उन्हें एक वक्त पर टि्वंकल से प्यार था।
अनन्या और सुहाना
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी बचपन की दोस्त हैं। दोनों की बचपन की तस्वीरें भी कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। अनन्या और सुहाना अब भी अक्सर साथ घूमती-फिरती दिखती हैं। अनन्या की न सिर्फ सुहाना, बल्कि उनके भाई आर्यन खान से भी खूब पटती है। दूसरी तरफ शनाया कपूर भी अनन्या की बचपन की दोस्त हैं। दोनों गाहे-बगाहे एक-दूसरे पर प्यार लुटाती रहती हैं।
ऋतिक-उदय
ऋतिक रोशन और उदय चोपड़ा एक-दूसरे को चौथी कक्षा से जानते हैं, क्योंकि उन्होंने माहिम के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में एक साथ अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी। स्कूल के बाद वे सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में भी साथ-साथ रहे। ऋतिक और फरहान अख्तर भी बचपन के दोस्त हैं। फरहान ने अपनी फिल्म 'दिल चाहता है' में ऋतिक के साथ काम किया था। इसके बाद दोनों की दोस्ती फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में भी नजर आई।
सलमान-आमिर
सलमान खान और आमिर खान ने फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में एक साथ काम किया था। दोनों पाली हिल के सेंट एन स्कूल में दूसरी कक्षा में साथ पढ़े थे। आज भी आमिर और सलमान एक-दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाते हैं। जब 2002 में आमिर का उनकी पत्नी रीना दत्ता से तलाक हुआ तो उसके बाद वह सबसे दूर रहने लगे थे। उन दिनों आमिर का दुख बांटने वाले कोई और नहीं, बल्कि सलमान ही थे।
अभिषेक-सिकंदर
अभिषेक बच्चन और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर भी बचपन के दोस्त हैं। दोनों अक्सर अपने बचपन की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। वे साथ में बड़े हुए हैं। अभिषेक-सिकंदर एक-दूसरे को भाई की तरह मानते हैं। दोनों फिल्म 'प्लेयर्स' में साथ दिखे थे।