अक्षय से लेकर सलमान तक, इन अभिनेताओं ने बनाया 100 से ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड
हिंदी सिनेमा पिछले तकरीबन 100 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। हर साल अनगिनत फिल्में रिलीज होती हैं, जिन्हें देखने दर्शक सिनेमाघर जाते हैं। बहुत से अभिनेता जहां साल में सिर्फ 1 फिल्म लाना पसंद करते हैं, वहीं कुछ 5-6 फिल्में लाते हैं। लेकिन क्या आपने ऐसे अभिनेताओं के बारे में सुना है, जो अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं? अगर नहीं तो चलिए आज उनके बारे में जानते हैं।
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार
बॉलीवुड के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन पिछले 5 दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। ऐसे में वह 100 से ज्यादा नहीं बल्कि 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। अपने खिलाड़ी अंदाज के लिए मशहूर अक्षय कुमार ने 1991 में फिल्म 'सौगंध' से अपने करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक वह तकरीबन 148 फिल्मों में दिखाई दिए हैं।
अजय देवगन और सलमान खान
1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजय देवगन के चाहने वालों करोड़ों की संख्या में हैं। अभिनेता का शानदार अंदाज और अभिनय सभी के दिलों को छू जाता है। अजय ने अपने करियर में लगभग 125 में काम किया है। बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान किसी भी मामले में पीछे नहीं रहते हैं। सलमान ने अपने करियर में कम से कम 122 हिंदी फिल्मों में काम किया है।
शाहरुख खान और अनिल कपूर
बॉलीवुड के बादशाह कहलाने वाले शाहरुख खान का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद पिछले साल पर्दे पर लौटे शाहरुख अभी तक 108 फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं। अपनी फिट बॉडी से आज के जमाने के अभिनेताओं को टक्कर देने वाले अनिल कपूर को बॉलीवुड में 40 साल से ज्यादा समय हो चुका है। ऐसे में अभिनेता ने लगभग 118 फिल्मों में काम किया है।
संजय दत्त और धर्मेंद्र
मशहूर दिवंगत अभिनेता और राजनेता सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त की अपनी ख्याती रही है। संजय ने अब तक 133 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1981 में आई फिल्म 'रॉकी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र इस उम्र में भी अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने में सफल हो रहे हैं। दावा किया जाता है कि धर्मेंद्र लगभग 306 फिल्मों में काम कर चुके हैं।